अरहान खान ने साधा रश्मि पर निशाना
बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में घर में आए और रश्मि देसाई के पूर्व बॉयफ्रेंड अरहान खान ने एक बार फिर से रश्मि देसाई पर सोशल मीडिया पर निशाना साधा है। अरहान खान और रश्मि देसाई ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया। लेकिन बिग बॉस के घर में अरहान खान को लेकर सलमान ने कई ऐसे खुलासे किए जिसके बाद इन दोनों का रिश्ता टूट गया। दोनों ने एक-दूसरे पर खूब निशाना साधा।
दरअसल अरहान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रश्मि का नाम लिखे बिना उन पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘आपको लगता है वो बदल गई हैं? नहीं डियर वो वही अटेन्शन और सहानुभूति लेने वाली लड़की हैं। इसी के साथ अरहान ने हैशटैग देते हुए लिखा, ‘ऐसी लड़की’ आपको पता होगा अगर आप जानते हैं तो’। इसी के साथ उन्होंने बिग बॉस 15 को टैग किया।
You guys think she’s Changed? No dear wo Wahi Attention, Sympathy Gainer hai #AisiLadki you know if you Know #BiggBoss15
— Arhaan Khan (@imArhaanKhan) December 8, 2021
हालांकि अरहान खान के इस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लोगों ने उनकी खूब आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, ‘खबरदार अगर तुमने रश्मि देसाई के कैरेक्टर को लेकर कुछ कहा तो, सबको पता है कौन किसके नाम का इस्तेमाल करके फेम पाना चाहता है। बहुत खूब रामलाल’। वहीं दूसरे यूजर ने अरहान खान को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा, ‘ऐसी लड़की की वजह से तू शो में आया था। ऐसी लड़की की वजह से तुझे थोड़ी बहुत इज्जत मिली’। जो नाम तू खुद नहीं कमा पाया वो ऐसी लड़की की वजह से ही मिला है’।
अरहान खान ने एक मीडिया बातचीत के दौरान कहा था कि मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं फिर क्यों इस मैटर में वापिस मेरा नाम घसीटा जा रहा है’। बता दें कि जब रश्मि देसाई घर में थीं तो उस दौरान अरहान खान उनके घर में रह रहे थे। हालांकि अरहान का कहना था कि रश्मि ने ये झूठा दावा किया था कि हम बिग बॉस शुरू होने से कुछ समय पहले मिले थे। मुझे नहीं पता था तीन महीने का शो हमारे रिश्ते को इतना गंदा कर देगा’।
जब रश्मि देसाई वीआईपी बनकर बिग बॉस 15 में आई थीं तो वीकेंड के वार पर सलमान खान ने रश्मि देसाई को टीज करते हुए कहा था कि तुम्हारे घर की चाबी है न तुम्हारे पास’। जिसके बाद रश्मि ने हंसते हुए सलमान को जवाब दिया सर मेरे घर की चाबी आप रख लो’। इसी के साथ रश्मि देसाई ने कहा कि आपने मुझे बचा लिया सर।
