बिग बॉस सीजन 15 में एक बार फिर से रश्मि देसाई की एंट्री हुई है। इस सीजन में रश्मि देसाई वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आईं, जिसके बाद वो वीआईपी बनीं, लेकिन टास्क हारकर अब वो बाकी के सदस्यों की तरह ही आम सदस्य बन चुकी हैं। रश्मि देसाई घर में आते ही अपने सरवाइवल के लिए गेम खेल रही हैं। इस दौरान जहां रश्मि देसाई के घर में कुछ नए रिश्ते बनते हुए दिखाई दिए तो वहीं देवोलीना से उनकी तीन साल पुरानी दोस्ती का अंत हो गया। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग बिग बॉस में उनके गेम को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अरहान खान ने साधा रश्मि पर निशाना
बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में घर में आए और रश्मि देसाई के पूर्व बॉयफ्रेंड अरहान खान ने एक बार फिर से रश्मि देसाई पर सोशल मीडिया पर निशाना साधा है। अरहान खान और रश्मि देसाई ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया। लेकिन बिग बॉस के घर में अरहान खान को लेकर सलमान ने कई ऐसे खुलासे किए जिसके बाद इन दोनों का रिश्ता टूट गया। दोनों ने एक-दूसरे पर खूब निशाना साधा।
अरहान खान ने लिखा-अब तक नहीं बदलीं
दरअसल अरहान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रश्मि का नाम लिखे बिना उन पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘आपको लगता है वो बदल गई हैं? नहीं डियर वो वही अटेन्शन और सहानुभूति लेने वाली लड़की हैं। इसी के साथ अरहान ने हैशटैग देते हुए लिखा, ‘ऐसी लड़की’ आपको पता होगा अगर आप जानते हैं तो’। इसी के साथ उन्होंने बिग बॉस 15 को टैग किया।
लोगों ने दिया रश्मि देसाई का साथ
हालांकि अरहान खान के इस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लोगों ने उनकी खूब आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, ‘खबरदार अगर तुमने रश्मि देसाई के कैरेक्टर को लेकर कुछ कहा तो, सबको पता है कौन किसके नाम का इस्तेमाल करके फेम पाना चाहता है। बहुत खूब रामलाल’। वहीं दूसरे यूजर ने अरहान खान को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा, ‘ऐसी लड़की की वजह से तू शो में आया था। ऐसी लड़की की वजह से तुझे थोड़ी बहुत इज्जत मिली’। जो नाम तू खुद नहीं कमा पाया वो ऐसी लड़की की वजह से ही मिला है’।
एक साल तक लिविंग रिलेशनशिप में रहे थे रश्मि-अरहान
अरहान खान ने एक मीडिया बातचीत के दौरान कहा था कि मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं फिर क्यों इस मैटर में वापिस मेरा नाम घसीटा जा रहा है’। बता दें कि जब रश्मि देसाई घर में थीं तो उस दौरान अरहान खान उनके घर में रह रहे थे। हालांकि अरहान का कहना था कि रश्मि ने ये झूठा दावा किया था कि हम बिग बॉस शुरू होने से कुछ समय पहले मिले थे। मुझे नहीं पता था तीन महीने का शो हमारे रिश्ते को इतना गंदा कर देगा’।
सलमान खान ने चाबी को लेकर किया टीज
जब रश्मि देसाई वीआईपी बनकर बिग बॉस 15 में आई थीं तो वीकेंड के वार पर सलमान खान ने रश्मि देसाई को टीज करते हुए कहा था कि तुम्हारे घर की चाबी है न तुम्हारे पास’। जिसके बाद रश्मि ने हंसते हुए सलमान को जवाब दिया सर मेरे घर की चाबी आप रख लो’। इसी के साथ रश्मि देसाई ने कहा कि आपने मुझे बचा लिया सर।