बिग बॉस 15 के घर में जबसे अभिजीत बिचुकले ही एंट्री हुई है तबसे वो किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। आते ही पहले ही हफ्ते उनका घर में शमिता शेट्टी के साथ बड़ा झगड़ा देखने को मिला। शमिता के बाद अभिजीत का रश्मि देसाई से झगड़ा हुआ। लेकिन हाल ही में उनका देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ घर में एक बड़ा विवाद देखने को मिला, जहां उन्होंने देवोलीना से किस देने के लिए कहा और उसके बाद दोनों के बीच का ये मुद्दा काफी बड़ा बन गया और वीकेंड के वार में सलमान ने इस पर बात की।
बिग बॉस के लिए बोले अभद्र शब्द
अभिजीत बिचुकले को घर में कई बार उनके शब्दों और उनकी भाषा को लेकर टोका गया है। उन्हें बीते हफ्ते सलमान खान ने ये साफ कर दिया था कि वो अपने लहजे पर कंट्रोल करें। लेकिन इसके बावजूद अभिजीत ने कोई बदलाव घर में देखने को नहीं मिला। हाल ही में जब शमिता ने उन्हें बेवकूफ कहा था तो उन्होंने शमिता के करियर पर सवाल उठाया और अब बिग बॉस के टास्क के बीच वो बिग बॉस के लिए अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए नजर आए।
कहा शो को कुत्ता नहीं पूछता
दरअसल फिनाले टास्क में प्रतीक ने अभिजीत की फोटो जला दी और ये बात अभिजीत बिचुकले को बिलकुल भी पसंद नहीं आई जिसके बाद अभिजीत ने कहा ये तो टास्क था इसलिए मैं चुप रहा, वरना कोई मेरा इस तरह से फोटो जलाए ये मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं हैं। इसी के साथ अभिजीत ने कहा कि मेरे आने से पहले इस शो को कुत्ता भी नहीं पूछता था।
अभिजीत ने कहा मेरे आने के बाद लोग शो देख रहे हैं
अभिजीत ने कमेन्ट करते हुए कहा कि जबसे मैं शो में आया हूं मनोरंजन आया है। उन्होंने खुद को शो के लिए महत्वपूर्ण बताया। हालांकि उनके व्यवहार को भली-भांति समझने वाले घरवालों ने उनकी इस बात पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन जैसे ही अभिजीत ने शो के बारे में अभद्र भाषा का उपयोग किया सभी घरवाले उन पर काफी गुस्सा हुए।
अभिजीत पर भड़की देवोलीना
अभिजीत का ये बयान देवोलीना को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। जिसका जवाब देते हुए देवोलीना ने कहा कि आप इस शो के बारे में बुरा मत कहिए। यहां हर कोई किसी मकसद से आया है। उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल ने भी अभिजीत बिचुकले पर चिल्लाते हुए कहा कि इस शो ने बहुत लोगों की जिंदगी बदली है और अगर आपको इसकी जरूरत नहीं है तो यहां क्यों हो।
शो में कई बार दिए विवादित बयान
अभिजीत बिचुकले जबसे शो में आए हैं इस शो में लड़कियों को अक्सर उनके लहजे से असहज होते हुए देखा गया है। शमिता जहां पूरी कोशिश में लगी हैं कि अभिजीत बिचुकले फाइनलिस्ट न बनें तो वहीं राखी उनका समर्थन करते हुए नजर आईं। हालांकि अब तक सलमान ने उनकी बातों को उनकी भाषा बताकर नजरअंदाज किया है। लेकिन अब देखना है बिग बॉस के वीकेंड के वार में सलमान खान अभिजीत की क्लास लगाते हैं या उनकी गलती को फिर से अनदेखा करते हैं।