बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 15 की शुरुआत होते ही शो के कंटेस्टेंट्स लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। शो के शुरू होते दर्शकों को इसमें काफी बवाल और हंगामा देखने को मिल रहा है। शो के पहले दिन जहां दर्शकों को लड़ाई- झगड़े देखने को मिले। वहीं, अब चार हफ्तों के दौरान शो में रोजाना नए- नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस के घर में आए दिन कोई न कोई बवाल के चलते घर का माहौल ज्यादातर गर्म ही बना रहता है। ऐसे में शो में होने वाले मजेदार टास्क इस माहौल को थोड़ा हल्का करने में काफी हद तक मददगार साबित होते हैं।
इसी क्रम में आज प्रसारित हुए एपिसोड की शुरुआत भी ऐसे ही एक मजेदार टास्क से हुई। दरअसल, शो के शुरू होते ही अफसान- विशाल और तेजस्वी-निशांत घर वालों पर बनाई एक कव्वाली गाते नजर आए। इस कव्वाली के जरिए एक जहां घर के सभी सदस्यों के बारे में बताया गया। तो वहीं गाने के बहाने किसी पर निशाना भी साधा गया।
बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
अमिताभ बच्चन के मशहूर गाने ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ की तर्ज पर अफसाना और विशाल ने ‘बिग बॉस के इस घर में तुम्हारा क्या काम है’ के लफ्जों वाली अपनी इस कव्वली की शुरुआत की। कव्वाली गाते हुए अफसाना कहती हैं जिसका भाई उमर उसका भी बड़ा नाम है, इस पर विशाल ने अफसाना को बीच में ही रोक कर उनसे सवाल करते हैं।
बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
अफसाना की यह लाइन सुनते ही विशाल कहते है कि जिसका भाई उमर यानी आसिम लेकिन ये आसिम का सीजन नहीं चल रहा। वो तो अपने सीजन में का फर्स्ट रनर अप बन चुका है। इस पर अफसाना कहती है कि आसिम की वजह से तो उमर इस सीजन घर में आया है।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
इसके बाद विशाल आगे का गाना गाते हुए कहते है कि अपने भाई के दम पर आए और फिर भी अकड़ ये दिखाएं। इसके बाद विशाल कहते है कि अगर उमर झगड़े में भिड़ जाते है तो यह हमारे डॉक्टर साहब भी सैफ अली खान बन जाते हैं। यह सुन सभी घर वाले ठहाके मार कर हंसते दिखाई दिए।
बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
वहीं, उमर इस बात को सुन थोड़ा सा नाखुश नाराज दिखाई दिए। हालांकि, मस्ती के लिए बनाए गए इस गाने को सुन खुद उमर भी इस थिरकते नजर आए। साथ ही शो के होस्ट सलमान खान और घर के अन्य सदस्य इस गाने को खूब एंजॉय करते दिखाई दिए।