पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। खेसारी को जवाब देने के लिए पवन सिंह लाइव आए और इस दौरान उन्होंने काफी कुछ कहा। इतना ही नहीं पवन सिंह ने स्टेज पर अश्लील इशारा करने के लिए अपने फैंस से माफी भी मांगी है। इसके अलावा पवन सिंह ने ये भी कहा कि कोई कलाकार बड़ा और छोटा नहीं होता, सब अपने दम पर है, अगर मैंने कुछ गलत कहा हो तो मुझे माफ कर दें।
पवन सिंह कहते हैं, आपके आशीर्वाद से ही मैं जहां हूं वो संभव हो पाया है। मुझे फेंकना नहीं आता, मैं अपने आप को सुपरस्टार नहीं कहता। कोई सुपरस्टार अपने आप को सुपरस्टार नहीं कहता। मैं अपने से बड़ों का सम्मान करता हूं। रही बात स्टेज पर गलत इशारा करने की तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मैं भी इंसान हूं मुझसे गलती होती है। किसी भी चीज की हद होती है। हर बार पवन सिंह को मुद्दा बनाया जाता है। अगर आपमे दम है तो ले आइए हारमोनियम, हो जाए।
इसके बाद खेसारी ने वीडियो शेयर कर कहा, ‘मैं कंप्टीशन नहीं करता काम करता हूं। कुछ लोगों का शरीर बड़ा हो जाता है, बुद्धि नहीं। स्टेज पर चढ़कर मुझे इशारे कर रहे हैं…यही शिक्षा मिली है। मैं तो शर्म से मर जाऊं। मैं कुछ भी अच्छा नहीं करता फिर भी दुनिया मुझे प्यार करती है। अपना अहंकार दिमाग से हटा लीजिए। मुझे स्टारडम दिखाने का शौक नहीं है। गोबर सिंह हो गए हो.. भगवान ने जबान दिया है तो उसे सही जगह इस्तेमाल करो।’
