फर्स्ट लुक सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं और जल्द ही इसे पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। बुधवार को वरुण और कृति ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि फिल्म का फर्स्ट लुक 25 नवंबर को सामने आने वाला है। इसके बाद से ही फैंस इसका इंतजार कर रहे थे।
पोस्टर से पहले ‘भेड़िया’ का एक वीडियो सामने आया था जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म की कहानी भेड़िया के ईर्द-गिर्द घूमती होगी। वरुण धवन कॉमेडी जॉनर में काफी पसंद किए जाते हैं और कृति सेनन भी मिमी के बाद सफल हो गई हैं। ऐसे में इनकी जोड़ी एक बार फिर कमाल दिखाने वाली है।
जानकारी के अनुसार ‘भेड़िया’ के विजुअल इफेक्ट को दमदार बनाने की कोशिश की जा रही है, इसलिए जरूरत से ज्यादा समय लग रहा है। खबरों की मानें तो इसमें ऐसे विजुअल इफेक्ट डालने की तैयारी है जो इससे पहले कभी नहीं देखे गए हैं। ऐसे में थिएटर में दर्शकों को अलग ही तरह का आनंद आने वाला है।
मालूम हो कि कृति सेनन हाल ही में ‘हम दो हमारे दो’ में नजर आई थीं। हालांकि राजकुमार राव के साथ कति की जोड़ी तो दर्शकों को अच्छी लगी लेकिन फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई। वहीं, वरुण धवन आखिरी बार फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान थीं। हालांकि दर्शकों को इसकी कहानी भी बिल्कुल पसंद नहीं आई थी।
