bharti singh
– फोटो : instagram/ bharti.laughterqueen
भारती सिंह ने अपनी कॉमेडी से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक शायद ही कोई हो जो भारती को न जानता हो। वे हमेशा ही अपनी कॉमेडी के लिए सुर्खियों में छाई रहती हैं लेकिन पिछले कुछ समय से भारती अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में हैं। भारती सिंह ने हर्ष लिंबाचिया संग शादी की है। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर भी बड़े ही मजेदार अंदाज में दी थी। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। अब भारती ने अपने बेबी बंप की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और फैंस से बहुत ही मजेदार अंदाज में लड़का और लड़की को लेकर सवाल पूछा है। फैंस भी उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
भारती सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति हर्ष लिंबाचिया के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में भारती सिंह ने लाल रंग की आउटफिट पहना हुआ है और अपने सिर पर उन्होंने सांता क्लॉज वाली टोपी पहनी हुई है। इस तस्वीर में उन्होंने अपने टमी पर दिल का शेप बनाकर हाथ रखा हुआ है। भारती ने इस फोटो को शेयर करते हुए फैंस से पूछा, ‘सांता आएगा या सांती?आपको क्या लगता है, जल्दी कमेंट्स में बताओ’। इसी के साथ भारती ने दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की है।
भारती सिंह
– फोटो : Instagram
भारती सिंह की इस पोस्ट पर फैंस लगातार अपने जवाब दे रहे हैं। इस सवाल के जवाब में मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है कोई सांता (लड़का) तो कोई सांती (लड़की) कह रहा है। एक प्रशंसक ने कमेंट करते हुए कहा, सांता आए या सांती बस आपकी तरह क्यूट और नौटंकी रहे। इसी तरह से की प्रशंसक ट्विन होने की उम्मीद भी कर रहे हैं।
भारती सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
भारती ने कई कॉमेडी शोज में काम करने के साथ ही फिल्मों में भी काम किया है। अगर बात शोज की करें तो उन्होंने कई शो होस्ट किए हैं और इसी के साथ कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार, कॉमेडी सर्कस के तानसेन, कॉमेडी सर्कस के अजूबे, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज द कपिल शर्मा में अपनी कॉमेडी से सबको खूब हंसाया है। इसी के साथ भारती ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ और पुलकित सम्राट की फिल्म ‘सनम रे’ में भी काम किया है।