Desh

Bharat Bandh Day-2 Live: भारत बंद का आज दूसरा दिन, इन सेवाओं पर पड़ सकता है असर

08:08 AM, 29-Mar-2022

इन क्षेत्रों को हड़ताल में शामिल होने की अपील

इस भारत बंद में टेलिकॉम, कोयला, इस्पात, तेल, पोस्टल, इनकम टैक्स, तांबा, बैंक, बीमा जैसे क्षेत्रों में यूनियनों को भी हड़ताल में शामिल होने की अपील की गई है। रेलवे और रक्षा क्षेत्र की यूनियनें देशभर में सैकड़ों जगह हड़ताल के समर्थन में भारत बंद करेंगी।

08:08 AM, 29-Mar-2022

इन सेवाओं पर पड़ सकता है असर

इस भारत बंद के चलते बहुत सारे काम-काज पर असर पड़ सकता है। सबसे बड़ा असर बैंकिंग सेक्टर पर पड़ सकता है। इसके अलावा इस बंद के चलते ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पर भी दिख सकता है। रेलवे और रक्षा क्षेत्र की यूनियन भी हड़ताल में शामिल हो सकती हैं।

08:06 AM, 29-Mar-2022

भारत बंद के क्या हैं उद्देश्य

12 सूत्री मांग पत्र के लिए मजदूर और किसान कई सालों से संघर्ष करते रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा उचित कदम नहीं उठाए जाने के कारण इस बंद को बुलाया गया है।

1.चार श्रम क़ानूनों और ज़रूरी रक्षा सेवा अधिनियम (EDSA) को रद्द किया जाए

2. संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों वाले 6 सूत्री घोषणापत्र को स्वीकार किया जाये

3. सभी तरह के निजीकरण को खत्म किया जाए।

4. जो परिवार आयकर भुगतान के दायरे के बाहर हैं उन्हें प्रति माह 7,500 रुपये की आय सहायता प्रदान की जाए।

5. मनरेगा के लिए आवंटन बढ़ाएं जाए। 

6.सभी अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाए।

7. आंगनवाड़ी, आशा, मिड डे मिल और दूसरी योजना में लगे कार्यकर्ताओं के लिए वैधानिक न्यूनतम पारिश्रमिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाए।

08:06 AM, 29-Mar-2022

ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉइज एसेसिएशन(AIBEA) ने जारी किया बयान

ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉइज एसेसिएशन(AIBEA) ने एक बयान जारी कर कहा कि हमने बैंकिंग क्षेत्रों की मांगों पर जोर देते हुए इस आंदोलन को समर्थन देने का एलान किया है। यूनियन के महासचिव सीएच वेंकटाचलम ने कहा कि हमारी मांग है कि बैंकों का निजीकरण बंद हो और सरकारी बैंकों को मजबूत किया जाए। 

07:53 AM, 29-Mar-2022

Bharat Bandh Day-2 Live: भारत बंद का आज दूसरा दिन, इन सेवाओं पर पड़ सकता है असर

ट्रेड यूनियनों के दो दिवसीय हड़ताल का आज दूसरा और अंतिम दिन है। श्रमिकों की 12 सूत्री मांग पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों के विरोध में यूनियनों ने इस भारत बंद का आह्वान किया है। इस बंद में बैंकिंग, रोडवेज, बीमा और वित्तीय क्षेत्र के कर्मचारी भी भाग लेंगे। इस बंद के आज भी कुछ जगह बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं। बीते सोमवार को इसका असर सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और में दिखा था।  

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

9
Entertainment

Will Smith: 18 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे विल स्मिथ, करण जौहर की फिल्म में भी आ चुके हैं नजर

To Top
%d bloggers like this: