videsh

Bangladesh: बांग्लादेश में कमाने वालों को अब मिली पूरी आमदनी विदेश भेजने की सुविधा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: Amit Mandal
Updated Tue, 28 Dec 2021 07:40 PM IST

सार

अखबार बांग्लादेश टुडे के मुताबिक इस समय ढाई लाख से ज्यादा विदेशी बांग्लादेश में काम कर रहे हैं। उनमें कई ऐसे विदेशी भी हैं, जो गैर कानूनी ढंग से यहां आकर रोजगार कर रहे हैं।

बांग्लादेश का अहम फैसला
– फोटो : Social media

ख़बर सुनें

बांग्लादेश ने अपनी मौद्रिक नीति में एक बड़े बदलाव का एलान किया है। जानकारों का कहना है कि यह देश में अपनी अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़े आत्म-विश्वास का सूचक है। हालांकि इससे यह आशंका भी है कि देश में विदेशी मुद्रा भंडार के लिए चुनौती बढ़ सकती हैं। देश के सेंट्रल बैंक- बांग्लादेश बैंक ने सोमवार को एलान किया कि बांग्लादेश में जो विदेशी काम करते हैं, अब वे टैक्स देनदारियां पूरी करने के बाद अपनी पूरी कमाई विदेश भेज सकेंगे। ऐसा वे हर महीने कर सकेंगे। बैंक के एक सर्कुलर में कहा गया है कि बांग्लादेश में पैसा कमाने वाले विदेशी नागरिक अब हर महीने अपनी कमाई का 80 फीसदी तक हिस्सा विदेश भेज पाएंगे। बाकी 20 फीसदी हिस्सा उनकी आमदनी पर बना इनकम टैक्स है, जो वित्त वर्ष के अंत में उन्हें जमा कराना होगा। सर्कुलर के मुताबिक अपनी रकम विदेश भेजने के पहले विदेशी नागरिकों को टैक्स अधिकारियों से जरूरी प्रमाणपत्र हासिल करना होगा।

विश्लेषकों के मुताबिक बांग्लादेश बैंक ने हाल में अपनी नीति में दो महत्त्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब हर महीने बाहर भेजी सकने वाली रकम की सीमा बढ़ा दी गई है। इसके पहले यह अहम बदलाव किया गया था कि बांग्लादेश में रोजगार या कारोबार करने करने वाले लोग किसी भी देश में अपनी कमाई को भेज सकेंगे। उसके पहले तक नियम यह था कि बांग्लादेश में कमाई गई रकम सिर्फ उसी देश को भेजी जा सकती थी, संबंधित व्यक्ति जहां का मूल निवासी है।

ढाई लाख से ज्यादा विदेशी बांग्लादेश में काम कर रहे हैं
अखबार बांग्लादेश टुडे के मुताबिक इस समय ढाई लाख से ज्यादा विदेशी बांग्लादेश में काम कर रहे हैं। उनमें कई ऐसे विदेशी भी हैं, जो गैर कानूनी ढंग से यहां आकर रोजगार कर रहे हैं। गैर-सरकारी संस्था ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल ने फरवरी 2020 में जारी अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि गैर कानूनी ढंग से बांग्लादेश में रहने वाले विदेशी हर साल 26,400 टका की रकम विदेश भेज रहे हैं। उस रिपोर्ट में कहा गया था कि इस रूप में रकम विदेश जाने की वजह से बांग्लादेश सरकार को हर साल 12 हजार करोड़ टका की कर आय का नुकसान होता है। बांग्लादेश टुडे के मुताबिक फिलहाल बांग्लादेश में 44 देशों के नागरिक काम कर रहे हैं। ये 20 प्रकार के कारोबार में नियमित या अनियमित रूप से कमाई करते हैं।

बांग्लादेश बैंक ने कहा है कि उसने ताजा कदम देश में काम करने वाले विदेशी कर्मियों की सुविधा बढ़ाने के लिए उठाया है। यह उसकी उदारीकरण की नीति का हिस्सा है। अब विभिन्न बैकों को इस बात की अनुमति भी मिल गई है कि वे कंपनियों के विदेशी मुद्रा खातों से अपने कर्मचारियों को रकम भेजने की सुविधा दे सकती हैं। लेकिन ऐसा सिर्फ उन खातों से किया जा सकेगा, जिन्हें इसी मकसद से खोला जाएगा। लेकिन बांग्लादेश बैंक ने अन्य बैंकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि अगर संबंधित खाते का संतुलन (बैलेंस) भंग होता हो, तो ऐसी इजाजत वे ना दें।

पर्यवेक्षकों ने इसे बांग्लादेश जैसे निम्न-मध्यम आय वर्ग वाले देश में उठाया गया, एक बड़ा बताया है। उनका कहना है कि बांग्लादेश बैंक ने जो शर्तें लगाई हैं, उनका पालन करते हुए ये नीति लागू की गई, तो उससे अंतरराष्ट्रीय कारोबार में बांग्लादेश का प्रोफाइल ऊंचा होगा।

विस्तार

बांग्लादेश ने अपनी मौद्रिक नीति में एक बड़े बदलाव का एलान किया है। जानकारों का कहना है कि यह देश में अपनी अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़े आत्म-विश्वास का सूचक है। हालांकि इससे यह आशंका भी है कि देश में विदेशी मुद्रा भंडार के लिए चुनौती बढ़ सकती हैं। देश के सेंट्रल बैंक- बांग्लादेश बैंक ने सोमवार को एलान किया कि बांग्लादेश में जो विदेशी काम करते हैं, अब वे टैक्स देनदारियां पूरी करने के बाद अपनी पूरी कमाई विदेश भेज सकेंगे। ऐसा वे हर महीने कर सकेंगे। बैंक के एक सर्कुलर में कहा गया है कि बांग्लादेश में पैसा कमाने वाले विदेशी नागरिक अब हर महीने अपनी कमाई का 80 फीसदी तक हिस्सा विदेश भेज पाएंगे। बाकी 20 फीसदी हिस्सा उनकी आमदनी पर बना इनकम टैक्स है, जो वित्त वर्ष के अंत में उन्हें जमा कराना होगा। सर्कुलर के मुताबिक अपनी रकम विदेश भेजने के पहले विदेशी नागरिकों को टैक्स अधिकारियों से जरूरी प्रमाणपत्र हासिल करना होगा।

विश्लेषकों के मुताबिक बांग्लादेश बैंक ने हाल में अपनी नीति में दो महत्त्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब हर महीने बाहर भेजी सकने वाली रकम की सीमा बढ़ा दी गई है। इसके पहले यह अहम बदलाव किया गया था कि बांग्लादेश में रोजगार या कारोबार करने करने वाले लोग किसी भी देश में अपनी कमाई को भेज सकेंगे। उसके पहले तक नियम यह था कि बांग्लादेश में कमाई गई रकम सिर्फ उसी देश को भेजी जा सकती थी, संबंधित व्यक्ति जहां का मूल निवासी है।

ढाई लाख से ज्यादा विदेशी बांग्लादेश में काम कर रहे हैं

अखबार बांग्लादेश टुडे के मुताबिक इस समय ढाई लाख से ज्यादा विदेशी बांग्लादेश में काम कर रहे हैं। उनमें कई ऐसे विदेशी भी हैं, जो गैर कानूनी ढंग से यहां आकर रोजगार कर रहे हैं। गैर-सरकारी संस्था ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल ने फरवरी 2020 में जारी अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि गैर कानूनी ढंग से बांग्लादेश में रहने वाले विदेशी हर साल 26,400 टका की रकम विदेश भेज रहे हैं। उस रिपोर्ट में कहा गया था कि इस रूप में रकम विदेश जाने की वजह से बांग्लादेश सरकार को हर साल 12 हजार करोड़ टका की कर आय का नुकसान होता है। बांग्लादेश टुडे के मुताबिक फिलहाल बांग्लादेश में 44 देशों के नागरिक काम कर रहे हैं। ये 20 प्रकार के कारोबार में नियमित या अनियमित रूप से कमाई करते हैं।

बांग्लादेश बैंक ने कहा है कि उसने ताजा कदम देश में काम करने वाले विदेशी कर्मियों की सुविधा बढ़ाने के लिए उठाया है। यह उसकी उदारीकरण की नीति का हिस्सा है। अब विभिन्न बैकों को इस बात की अनुमति भी मिल गई है कि वे कंपनियों के विदेशी मुद्रा खातों से अपने कर्मचारियों को रकम भेजने की सुविधा दे सकती हैं। लेकिन ऐसा सिर्फ उन खातों से किया जा सकेगा, जिन्हें इसी मकसद से खोला जाएगा। लेकिन बांग्लादेश बैंक ने अन्य बैंकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि अगर संबंधित खाते का संतुलन (बैलेंस) भंग होता हो, तो ऐसी इजाजत वे ना दें।

पर्यवेक्षकों ने इसे बांग्लादेश जैसे निम्न-मध्यम आय वर्ग वाले देश में उठाया गया, एक बड़ा बताया है। उनका कहना है कि बांग्लादेश बैंक ने जो शर्तें लगाई हैं, उनका पालन करते हुए ये नीति लागू की गई, तो उससे अंतरराष्ट्रीय कारोबार में बांग्लादेश का प्रोफाइल ऊंचा होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: