स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 10 Mar 2022 01:30 AM IST
सार
भारत के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के चुनाव में महासचिव पद के लिए चुनौती पेश करने की संभावना है। 25 मार्च को इसके लिए चुनाव होगा। ओलंपिक में गोपीचंद के मार्गदर्शन में साइना नेहवाल ने कांस्य जबकि पीवी सिंधू ने रजत पदक जीता।
भारत के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के चुनाव में महासचिव पद के लिए चुनौती पेश करने की संभावना है। 25 मार्च को इसके लिए चुनाव होगा। ओलंपिक में गोपीचंद के मार्गदर्शन में साइना नेहवाल ने कांस्य जबकि पीवी सिंधू ने रजत पदक जीता। उनके गुरुवार को नामांकन दायर करने की संभावना है।
इस मामले की जानकारी रखने वाले बीएआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘‘गोपीचंद महासचिव पद के लिए चुनौती पेश करेंगे और उनके कल नामांकन दायर करने की उम्मीद है।’’
हालांकि बीएआई के संविधान के अनुसार सिर्फ निवर्तमान पदाधिकारी या निवर्तमान कार्यकारी समिति के सदस्य चुनाव में महासचिव पद के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं और गोपीचंद इस पात्रता को पूरा नहीं करते।
उम्मीदवार नौ से 11 मार्च तक नामांकन दायर कर सकते हैं जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 17 से 19 मार्च है। निर्वाचन अधिकारी 20 मार्च को उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार करेगा।
गोपीचंद तेलंगाना बैडमिंटन संघ के सचिव और चयन पैनल के सदस्य भी हैं। हिमंता विश्व सरमा को दोबारा अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है जबकि बीएआई के मौजूदा महासचिव अजय सिंघानिया के दूसरे कार्यकाल के लिए चुनौती पेश करने की संभावना नहीं है।
विस्तार
भारत के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के चुनाव में महासचिव पद के लिए चुनौती पेश करने की संभावना है। 25 मार्च को इसके लिए चुनाव होगा। ओलंपिक में गोपीचंद के मार्गदर्शन में साइना नेहवाल ने कांस्य जबकि पीवी सिंधू ने रजत पदक जीता। उनके गुरुवार को नामांकन दायर करने की संभावना है।
इस मामले की जानकारी रखने वाले बीएआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘‘गोपीचंद महासचिव पद के लिए चुनौती पेश करेंगे और उनके कल नामांकन दायर करने की उम्मीद है।’’
हालांकि बीएआई के संविधान के अनुसार सिर्फ निवर्तमान पदाधिकारी या निवर्तमान कार्यकारी समिति के सदस्य चुनाव में महासचिव पद के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं और गोपीचंद इस पात्रता को पूरा नहीं करते।
उम्मीदवार नौ से 11 मार्च तक नामांकन दायर कर सकते हैं जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 17 से 19 मार्च है। निर्वाचन अधिकारी 20 मार्च को उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार करेगा।
गोपीचंद तेलंगाना बैडमिंटन संघ के सचिव और चयन पैनल के सदस्य भी हैं। हिमंता विश्व सरमा को दोबारा अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है जबकि बीएआई के मौजूदा महासचिव अजय सिंघानिया के दूसरे कार्यकाल के लिए चुनौती पेश करने की संभावना नहीं है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...