स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Thu, 21 Apr 2022 12:54 AM IST
सार
आकर्षी कश्यप और प्रियांशु राजावत भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के चयन ट्रायल में बुधवार को यहां महिला और पुरुष एकल में विजेता रहे, जिससे उनका आगामी राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के लिए चुना जाना तय है।
आकर्षी कश्यप
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
आकर्षी कश्यप और प्रियांशु राजावत भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के चयन ट्रायल में बुधवार को यहां महिला और पुरुष एकल में विजेता रहे, जिससे उनका आगामी राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के लिए चुना जाना तय है। आकर्षी ने यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में राष्ट्रीय ट्रायल में अश्मिता चालिहा को कड़े मुकाबले में 21-10 17-21 21-15 से हराया जबकि प्रियांशु ने ओडिशा ओपन विजेता किरण जॉर्ज को 21-15 18-21 21-10 से हराकर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया।
टूर्नामेंट में अजेय रहीं आकर्षी राष्ट्रमंडल खेलों की टीम में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू के साथ दूसरी महिला एकल खिलाड़ी होंगी जबकि प्रियांशु को एशियाई खेलों और थॉमस कप में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
वहीं, मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो को 11-21, 22-20, 21-18 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। इन जोड़ी को तीनों बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए टीम में चुने जाने की संभावना है। इशान और तनीषा दूसरे स्थान पर रहे जबकि प्रतीक रानाडे और अक्षया वारनाग ने तीसरा तथा एन सिक्की रेड्डी और के साई प्रतीक ने चौथा स्थान हासिल किया।