बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने 2020 में अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल से शादी की थी और अब ये दोनों जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद कपल ने सोशल मीडिया पर दी थी। आदित्य ने श्वेता के साथ एक फोटो शेयर करते हुए ये गुड न्यूज शेयर की थी। अब आदित्य ने अपनी पत्नी के बेबी शावर की तस्वीरे साझा की हैं जो खूब वायरल हो रही हैं।
आदित्य नारायण ने श्वेता की बेबी शावर की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में श्वेता सफेद रंग के कपड़े पहने बैठी नजर आ रही हैं और आदित्य उनके पीछे खड़े हुए हैं। इन तस्वीरों में श्वेता की प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख रहा है और ये दोनों सफेद आउटफिट्स में बहुत सुंदर लग रहे हैं। इनमें आदित्य श्वेता पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
आदित्य की खुशी का कोई ठिकाना नहीं
जबसे इस कपल को पेरेंट्स बनने की खबर मिली है तभी से इन दोनों की खुशियों का ठिकाना नहीं हैं। अपनी खुशी जाहिर करते हुए आदित्य ने एक इंटरव्यू में कहा, “श्वेता और मैं हम दोनों ही इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हमें बच्चों का बहुत शौक है और मैं जल्द पापा बनना चाहता था। लेकिन अब श्वेता को डबल मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि खुद किसी बच्चे से कम नहीं हूं।”
आदित्य का सपना हुआ पूरा
आदित्य के अनुसार उन्होंने साल 2017 में अपने 30वें जन्मदिन पर श्वेता से अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा था कि उनका सपना है कि श्वेता हॉस्पिटल में उनके बच्चे को लेकर खड़ी हों। उस समय दोनों की इंगेजमेंट भी नहीं हुई थी। और अब जाकर ये सपना पूरा होने जा रहा है।
दोनों ने 10 साल तक की डेटिंग
आदित्य और श्वेता ने साल 2010 में फिल्म ‘शापित’ में साथ काम किया था। दोनों ने 10 साल तक डेट करने के बाद साल 2020 दिसंबर में शादी की थी। अब ये दोनों अपने पहले बच्चे को स्वागत करने जा रहे हैं।
