Sports

Australian Open Men's Live: रुबलेव दूसरे दौर में पहुंचे, मेदवेदेव के सामने लाक्सोनेन की चुनौती

Posted on

{“_id”:”61e636e6f4d54147f009fbd2″,”slug”:”australian-open-men-s-2022-tennis-live-score-and-updates-melbourne-years-first-tennis-grand-slam-live-news-in-hindi”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Australian Open Men’s Live: रुबलेव दूसरे दौर में पहुंचे, मेदवेदेव के सामने लाक्सोनेन की चुनौती”,”category”:{“title”:”Sports”,”title_hn”:”खेल”,”slug”:”sports”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 18 Jan 2022 09:11 AM IST

सार

Live Score, Australian Open Men’s 2022: ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में दूसरी दिन का खेल जारी है। पुरुषों में रुबलेव, श्वार्ट्जमैन और सिलिच अगले राउंड में पहुंचने में कामयाब हुए हैं।

रुबलेव
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत हो चुकी है। दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल के दूसरे राउंड में पहुंचने के बाद मंगलवार को दूसरे दिन का खेल जारी है। पांचवीं वरीयता प्राप्त रूस के आंद्रे रुबलेव दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। पहले दौर के मुकाबले में उन्होंने जी मेजर को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। 

इसके अलावा दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के ही डेनिल मेदवेदेव का स्विट्जरलैंड के लाक्सोनन के खिलाफ मैच जारी है। विश्व नंबर एक नोवाक जोकोविच यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं। उनका वीजा रद्द होने की वजह से उन्हें वापस सर्बिया भेज दिया गया। ऐसे में मेदवेदेव टूर्नामेंट जीतकर अपने नाम दूसरा ग्रैंडस्लैम करना चाहेंगे। इससे पहले मेदवेदेव ने पिछले साल यूएस ओपन भी जीता था। 

विस्तार

साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत हो चुकी है। दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल के दूसरे राउंड में पहुंचने के बाद मंगलवार को दूसरे दिन का खेल जारी है। पांचवीं वरीयता प्राप्त रूस के आंद्रे रुबलेव दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। पहले दौर के मुकाबले में उन्होंने जी मेजर को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। 

इसके अलावा दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के ही डेनिल मेदवेदेव का स्विट्जरलैंड के लाक्सोनन के खिलाफ मैच जारी है। विश्व नंबर एक नोवाक जोकोविच यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं। उनका वीजा रद्द होने की वजह से उन्हें वापस सर्बिया भेज दिया गया। ऐसे में मेदवेदेव टूर्नामेंट जीतकर अपने नाम दूसरा ग्रैंडस्लैम करना चाहेंगे। इससे पहले मेदवेदेव ने पिछले साल यूएस ओपन भी जीता था। 

Source link

Click to comment

Most Popular