स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 20 Jan 2022 05:33 PM IST
सार
छठी वरीयता प्राप्त एनेत कोंतावेत और तीसरी वरयीता प्राप्त गैबरिन मुगुरुजा को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। गैरवरीय खिलाड़ियों ने उन्हें हराया।
कोविनिच और रादुकानु
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में पुरुष और महिला सिंगल्स के मैच चल रहे हैं। पुरुषों में यूएस ओपन चैंपियन और विश्व नंबर दो रूस के डेनिल मेदवेदेव ने निक किर्गियोस को चार सेट तक चले मैच में 7-6, 6-4, 4-6, 6-2 से हर दिया। वहीं, महिलाओं में यूएस ओपन चैंपियन और 18वें रैंक पर काबिज एम्मा रादुकानु को 98वें रैंक वाली दनाका कोविनिच से 6-4, 4-6, 6-3 से हार का सामना करना पड़ा। पहला सेट कोविनिच ने 6-4 से जीता, जबकि दूसरे सेट में रादुकानु ने वापसी करते हुए 6-4 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में कोविनिच ने वापसी करते हुए आसानी से 6-3 से अपने नाम किया।
हार के बाद रादुकानु
पुरुषों में मरे को मिली करारी शिकस्त
इससे पहले पुरुषों में चौथी वरीयता प्राप्त ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास, पांचवीं वरीयता प्राप्त रूस के आंद्रे रुबलेव, नौवीं वरीयता प्राप्त ऑगर एलियासिमे और 15वीं वरीयता प्राप्त रॉबर्तो बॉतिस्ता अगुत अपने-अपने दूसरे राउंड के मैच जीतकर अगले राउंड में पहुंचे। वहीं, दिग्गज एंडी मरे को दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें टैरो डेनियल ने लगातार सेटों में 6-4, 6-4, 6-4 से हरा दिया।
सितसिपास ने अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बेज को 7-6, 6-7. 6-3, 6-4 से हरा दिया। वहीं, रुबलेव ने रिकार्डस बैरेंकिस को 6-4, 6-2, 6-0 से लगातार सेट में शिकस्त दी। इसके अलावा एलियासिमे को स्पेन के देवियोदोविच फोकिना को 7-6, 6-7, 7-6, 7-6 से हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 26वीं वरीयता प्राप्त दिमित्रोव उलटफेर का शिकार हुए और उन्हें गैरवरीय बेनोयट पेयरे ने कड़े मुकाबले में 6-4, 6-4, 6-7, 7-6 से हरा दिया।
बॉतिस्ता ने फिलिप कोलस्क्रिबर को लगातार सेटों में 6-1, 6-0, 6-3 से हरा दिया। पिछले साल आने वाले समय के बेहतरीन टैलेंट के खिताब से नवाजे गए फ्रैंसेस टियाफो को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें 20वीं वरीयता प्राप्त फ्रिट्ज ने 6-4, 6-3, 7-6 से हराया। वहीं, रिचर्ड गास्केट भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उन्हें मैच के बीच में कुछ समस्या हुई और विपक्षी खिलाड़ी वान डी जैंडस्कल्प को वॉकओवर मिल गया। उस वक्त गास्केट 4-6, 6-0, 4-0 से पीछे चल रहे थे।
महिलाओं में कोंतावेत और मुगुरुजा बाहर
वहीं, महिलाओं में 12वीं वरीयता प्राप्त एलीना रिबाकिना चोट के कारण बाहर हो गईं। गैरवरीय चीन की झांग शुआई के खिलाफ मैच के बीच में उन्हें कुछ परेशानी हुई और वह हट गईं। इसके बाद झांग अगले राउंड में पहुंच गईं। उस वक्त झांग 6-4, 1-0 से आगे चल रही थीं। इसके अलावा दूसरी वरीयता प्राप्त अरीना साबालेंका ने चीन की वांग को 6-1, 4-6, 6-2 से हरा दिया। वहीं, सातवीं वरीयता प्राप्त इगा स्वीटेक रेबेका पीटरसन के खिलाफ 6-2, 6-2 से जीतकर अगले राउंड में पहुंच गईं।
छठी वरीयता प्राप्त एनेत कोंतावेत और तीसरी वरयीता प्राप्त गैबरिन मुगुरुजा को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। गैरवरीय क्लारा टौसन ने कोंतावेत को 6-2, 6-4 से हराया। वहीं, गैरवरीय एलिज कोर्नेट ने मुगुरुजा को 6-3, 6-3 से आसानी से हरा दिया। सामांथा स्टोसुर भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड से बाहर हो गईं। उन्हें एनेसतेसिया पावलियुचेनकोवा ने 6-2, 6-2 से हराया। 19वीं वरीयता प्राप्त एवा मर्टेंस भी बेगू के खिलाफ जीतकर अगले राउंड में पहुंच गईं।