यहां हम उन पांच महिला और पुरुष खिलाड़ियों के बार में बता रहे हैं, जो इस बार खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हैं।
Sports
Australian Open: 117 साल पुराना ऑस्ट्रेलियन ओपन आज से, जानिए पुरुष और महिला एकल में कौन हैं जीत के दावेदार
ये पांच पुरुष खिलाड़ी जीत सकते हैं खिताब
1. राफेल नडाल
नडाल ने 2009 में पहली और आखिरी बार यह खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल मैच में रोजर फेडरर को हराया था। इसके बाद पिछले आठ सालों में वो चार बार फाइनल में आकर हारे हैं। पिछले कुछ समय में वो चोट से भी परेशान रहे हैं, लेकिन वो इस बार भी टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदार हैं। खासकर जोकोविच के बाहर होने के बाद नडाल के जीतने की संभावना बढ़ गई है।
2. डैनिल मेदवेदेव
रूस के टेनिस स्टार डैनिल मेदवेदेव भी इस साल ऑस्ट्रेलिय ओपेन जीत सकते हैं। वो टेनिस रैंकिंग में दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं और उनसे बेहतर रैंकिंग वाले जोकोविच पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हाल ही में मेदवेदेव ने रूस को डेविस कप का चैंपियन बनाया था। वो ऑस्ट्रेलियन ओपेन में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे।
3. एलेक्सजेंडर ज्वेरेव
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले एलेक्सजेंडर ज्वेरेव इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपेन में भी कमाल करना चाहेंगे। उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन अब तक कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीत पाए हैं। इस टूर्नामेंट में ज्वेरेव यह सूखा भी खत्म करना चाहेंगे। 2021 में ज्वेरेव ने छह एटीपी टाइटल जीते थे और तीसरे नंबर पर रहकर सत्र खत्म किया था। इस बार वो शानदार आगाज करना चाहेंगे।
4. स्टेफानोस सितसिपास
सितिसपास दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी हैं और पिछले साल वो शानदार लय में थे। उन्होंने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपेन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि वो खिताब नहीं जीत पाए थे, लेकिन इस बार सितिसपास चैंपियन बनने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। 2021 में उन्होंने 30 से ज्यादा मैच जीते हैं और 2022 के पहले ग्रैंडस्लैम में भी अपनी शानदार लय बरकरार रखना चाहेंगे।