स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: रोहित राज
Updated Wed, 19 Jan 2022 01:58 PM IST
सार
ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। अनुभवी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा को पहले दौर में युगल स्पर्धाओं में हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को पुरुष युगल में बोपन्ना अपने जोड़ीदार फ्रांस के एडौर्ड रोजर-वेसलिन के साथ हार गए।
रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। अनुभवी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा को पहले दौर में युगल स्पर्धाओं में हार का सामना करना पड़ा। बुधवार (19 जनवरी) को पुरुष युगल में बोपन्ना अपने जोड़ीदार फ्रांस के एडौर्ड रोजर-वेसलिन के साथ हार गए। वहीं, सानिया को महिला युगल में यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ हार का सामना करना पड़ा।
बोपन्ना और उनके फ्रांसीसी साथी वेसलिन तीन सेटों में इंडोनेशिया के क्रिस्टोफर रूंगकट और फिलीपींस के ट्रीट ह्यूई की वाइल्ड कार्ड जोड़ी से हार गए। दोनों जोड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटे 48 मिनट तक चला। बोपन्ना और वेसलिन को 6-3 6-7 (2) 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।
दूसरी ओर, सानिया मिर्जा और नादिया किचेनोक को पहले दौर में स्लोवेनिया की तमारा जिडानसेक और काजा जुवान की जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दोनों जोड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटा 37 मिनट तक चला। सानिया और किचेनोक की जोड़ी ने मुकाबले में 4-6 6-7(5) से हार गई। भारतीय टेनिस स्टार को यूक्रेन की साथी खिलाड़ी के खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा। किचेनोक मैच में बिल्कुल भी लय में नहीं दिखीं।
युगल स्पर्धा में हार के बाद अब सानिया मिश्रित युगल में अमेरिका की राजीव राम के साथ दिखेंगी। वहीं, बोपन्ना क्रोएशिया की दरिजा जुराक के साथ दिखेंगे। इससे पहले एकल स्पर्धा में चार भारतीय खिलाड़ी क्वालिफाइंग दौर में ही बाहर हो गए। रामकुमार रामनाथन पहले ही मैच में हार गए थे। प्रजनेशन गुणेश्वरन और युकी भांबरी एक मैच जीतने के बाद क्वालिफाइंग दौर में दूसरा मैच हार गए। महिला एकल में अंकिता रैना पहले ही मैच में हार गई थीं।
सानिया मिर्जा ने इस साल की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी। उन्होंने एडिलेड इंटरनेशनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। नादिया किचेनोक के साथ सानिया सेमीफाइनल में पहुंची थीं। वहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और स्ट्रोम सैंडर्स के खिलाफ हार गई थीं।