सार
विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले विपक्षियों को चेतावनी दे दी है। उन्होंने रविवार (नौ जनवरी) को एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट का फाइनल जीत लिया। बार्टी ने खिताबी मुकाबले में कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना को हरा दिया।
एश्ले बार्टी
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले विपक्षियों को चेतावनी दे दी है। उन्होंने रविवार (नौ जनवरी) को एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट का फाइनल जीत लिया। बार्टी ने खिताबी मुकाबले में कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना को हरा दिया। बार्टी ने इस खिताबी जीत के साथ यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन में दावेदार माना जा रहा है।
बार्टी ने सातवीं वरीयता प्राप्त रिबाकिना को हराने के लिए 64 मिनट लिए। उन्होंने यह मुकाबला 6-3, 6-2 से अपने नाम किया। बार्टी का सिंगल्स करियर में यह 14वां खिताब है। 25 साल की ये ऑस्ट्रेलियाई खिताड़ी इस सप्ताह शानदार फॉर्म में दिखाई दीं। उन्होंने मुकाबले में कई शीर्ष खिलाड़ियों को हराया है। बार्टी को पहले राउंड में वाकओवर मिला था। उसके बाद उन्होंने कोको गॉफ (दुनिया की नंबर-22), सोफिया केनिन (दुनिया की नंबर-12) और इगा स्वितेक (दुनिया की नंबर-9) को हराया।
बार्टी ने जीत के बाद कहा, “निश्चित रूप से मेरे लिए यह सप्ताह शानदार रहा है। प्रत्येक मैच बेहतर काम करने में सफल रही हूं। हर मैच के साथ बेहतर हुई।” दुनिया की नंबर-14 खिलाड़ी रिबाकिना के खिलाफ बार्टी हर मामले में बेहतर साबित हुईं। उन्होंने पहले ही सेट से मैच को अपने पक्ष में झुकाए रखा।
Ashleigh Barty wins a title on home soil for the third consecutive season.
The World No.1 wins her 2nd #AdelaideTennis title with a 63 62 win over No.7 seed Elena Rybakina. Seals a week that included wins over Gauff, Kenin, and Swiatek.
Title No.14. pic.twitter.com/NZCb8y0rs3
— WTA Insider (@WTA_insider) January 9, 2022
बार्टी और रिबाकिना अब सिडनी क्लासिक टूर्नामेंट में खेलेंगी। वह ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले दोनों के लिए फाइनल वॉर्म-अप की तरह होगा। सिडनी क्लासिक में दोनों का मुकाबला क्वार्टरफाइनल में हो सकता है। बार्टी ने एडिलेड इंटरनेशनल के महिला युगल में अपनी जोड़ीदार स्टोर्म सैंडर्स के साथ भी खिताब जीता है।
🇦🇺 🏆 @ashbarty x @stormsanders94 🏆 🇦🇺
Awesome week in Adelaide ✌️ #AdelaideTennis pic.twitter.com/x08uPXQD54
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 9, 2022
