एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Wed, 15 Dec 2021 10:35 AM IST
सार
इसमें जॉन जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह नजर आने वाली हैं। टीजर की शुरुआत गाने से होती है इसके बाद जॉन का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है।
ATTACK Teaser
– फोटो : Instagram
ख़बर सुनें
विस्तार
अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म अटैक को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ऑफिसियल टीजर भी जारी कर दिया गया है। इसमें जॉन जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह नजर आने वाली हैं। टीजर की शुरुआत गाने से होती है इसके बाद जॉन का एक्शन अवतार देखने को मिलता है।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
एक्शन और ड्रामा से भरपूर ये फिल्म एक एक्शन ओरिएंटेड वेंचर है। फिल्म की कहानी रेंजर ऑफिसर द्वारा किए गए मिशन पर आधारित है। पहले इस फिल्म को 14 अगस्त 2020 को रिलीज किया जाना था। लेकिन अब यह फिल्म 28 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है। वहीं फिल्म को जॉन अब्राहम ने पैन इंडिया स्टूडियोज और अजय कपूर संग मिलकर को- प्रोड्यूस किया है।
यहां देखें फिल्म का टीजर