Sports

Asian Snooker Championship: पंकज आडवाणी ग्रुप में शीर्ष पर, नॉकआउट के लिए किया क्वालीफाई 

Posted on

{“_id”:”6230b5abac1f84285f69a66a”,”slug”:”pankaj-advani-starts-asian-snooker-championship-on-winning-note”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Asian Snooker Championship: पंकज आडवाणी ग्रुप में शीर्ष पर, नॉकआउट के लिए किया क्वालीफाई “,”category”:{“title”:”Other Sports”,”title_hn”:”अन्य खेल”,”slug”:”other-sports”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 15 Mar 2022 09:20 PM IST

सार

पूर्व चैंपियन पंकज आडवाणी ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए मंगलवार को एशियन स्नूकर चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई कर गए। आडवाणी ने हाल ही में विश्व चैंपियन बने पाकिस्तान के एहसान रमजान को 4-1 से पराजित किया। 

पंकज आडवाणी
– फोटो : social media


पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

पूर्व चैंपियन पंकज आडवाणी ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए मंगलवार को एशियन स्नूकर चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई कर गए। आडवाणी ने हाल ही में विश्व चैंपियन बने पाकिस्तान के एहसान रमजान को 4-1 से पराजित किया। मैच के पहले फ्रेम में एहसान ने बढ़त बनाई लेकिन आडवाणी ने इसे 73-38 से जीत लिया। दूसरे फ्रेम में पंकज ने 50 अंक के ब्रेक के साथ 2-0 से बढ़त बनाई। इसके बाद एहसान ने अगले फ्रेम में 58 के ब्रेक के साथ वापसी कर स्कोर 1-2 किया, लेकिन आडवाणी ने 102 अंक की शतकीय ब्रेक के साथ 3-1 से बढ़त बना ली। चौथे फ्रेम में आडवाणी ने 44 अंक के ब्रेक के साथ बढ़त ली, लेकिन एहसान ने वापसी कर ली। आखिर में आडवाणी ने पांचवें फ्रेम को जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।

विस्तार

पूर्व चैंपियन पंकज आडवाणी ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए मंगलवार को एशियन स्नूकर चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई कर गए। आडवाणी ने हाल ही में विश्व चैंपियन बने पाकिस्तान के एहसान रमजान को 4-1 से पराजित किया। मैच के पहले फ्रेम में एहसान ने बढ़त बनाई लेकिन आडवाणी ने इसे 73-38 से जीत लिया। दूसरे फ्रेम में पंकज ने 50 अंक के ब्रेक के साथ 2-0 से बढ़त बनाई। इसके बाद एहसान ने अगले फ्रेम में 58 के ब्रेक के साथ वापसी कर स्कोर 1-2 किया, लेकिन आडवाणी ने 102 अंक की शतकीय ब्रेक के साथ 3-1 से बढ़त बना ली। चौथे फ्रेम में आडवाणी ने 44 अंक के ब्रेक के साथ बढ़त ली, लेकिन एहसान ने वापसी कर ली। आखिर में आडवाणी ने पांचवें फ्रेम को जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।

Source link

Click to comment

Most Popular