वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कैलीफोर्निया
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 16 Dec 2021 07:26 AM IST
एप्पल कंपनी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Pixabay
ख़बर सुनें
ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार, क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया स्थित कंपनी एपल ने अपने कर्मचारियों के लिए ऑफिस को खोले जाने की समय सीमा को समाप्त कर दिया है। एपल ने अपनी कार्यालय-वापसी योजनाओं में कई बार बदलाव किया है। एपल ने पहले जून इसके बाद सितंबर, अक्तूबर, जनवरी और फिर एक फरवरी से कार्यालय को खोले जाने की बात कही थी।
अब एपल इंक ने एक फरवरी से अपने ‘कॉर्पोरेट रिटर्न-टू-ऑफिस’ की समय सीमा को (अभी तक निर्धारित की गई तारीख) एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। बुधवार को एपल सीईओ टिम कुक द्वारा भेजे गए एक ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों को इस कदम की सूचना दी गई। एपल के एक प्रवक्ता ने ब्लूमबर्ग न्यूज से इस फैसले की पुष्टि की है।
करीब एक हफ्ताह पहले कंपनी ने कर्मचारियों को फरवरी तक लौटने के लिए कहा था, और अब एक बार फिर इस समय सीमा को आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि अभी अगली तारीख निश्चित नहीं की गई है। जिससे पता चलता है कि कंपनियों को अपने परिचालन को वापस सामान्य करने की कोशिश में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है।टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने सितंबर में अपनी रिटर्न-टू-वर्क की तारीख को खत्म कर दिया था।
कुक ने ज्ञापन में कहा, “हम अपने हाइब्रिड वर्क पायलट की शुरुआत में अभी तक की तारीख तय करने में देरी कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि “हमारे कार्यालय खुले रहते हैं और हमारे कई सहयोगी नियमित रूप से आ रहे हैं, जिसमें ग्रेटर चीन और अन्य जगहों पर हमारी टीमें शामिल हैं।”
ज्ञापन में, कुक ने यह भी कहा कि क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया स्थित कंपनी प्रत्येक कर्मचारी को 1,000 डॉलर का बोनस प्रदान करेगी जिसका उपयोग घर से काम करने की जरूरतों के लिए किया जा सकता है। यह कहते हुए कि यह “अधिक लचीले वातावरण के लिए हमारी प्रतिबद्धता के समर्थन में है।” इसमें रिटेल कर्मचारी भी शामिल हैं।
पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत में एपल पहली अमेरिकी कंपनियों में से एक थी जिसने अपने कर्मचारियों को महामारी के दौरान घर पर रहने की सलाह दी थी। वहीं इस साल वह सितंबर में अपने कार्यालय को खोलने की तैयारी कर रहा था। जिसके बाद कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे एक महीने के लिए बढ़ाकर अक्तूबर किया गया फिर इस योजना में बदलाव करते हुए अगले साल फरवरी कर दिया गया था और अब एक बार फिर इसमें बदलाव हुआ है।