टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 16 Dec 2021 11:24 AM IST
सार
इस फीचर का गलत फायदा कोई और या चोर नहीं उठा सकते, क्योंकि रिसेट या फॉर्मेट करने के लिए आपसे एपल आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा। इस प्रोसेस में आईफोन या आईपैड का पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा।
एपल ने एक नया सिक्योरिटी फीचर पेश किया है जिसे सिक्योरिटी लॉकआउट मोड नाम दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने आईफोन या आईपैड को लॉक की स्थिति में भी बिना लैपटॉप से कनेक्ट किए फॉर्मेट या रिसेट कर सकेंगे।
नया फीचर iOS 15.2 और iPadOS 15.2 के अपडेट के साथ आया है। नए फीचर का विकल्प आपको तभी मिलेगा जब आप कई बार गलत पासवर्ड डालेंगे। नए फीचर के साथ एक शर्त यह है कि यह फीचर तभी काम करेगा जब आपका फोन किसी सेलुलर या वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट रहेगा।
फिलहाल यूजर्स को किसी लॉक आईफोन या आईपैड को रिसेट या फॉर्मेट करने के लिए कंप्यूटर या मैक से कनेक्ट करना होता है। नए फीचर की जानकारी सबसे पहले 9to5Mac ने दी है। इसके अलावा नए फीचर के बारे में एपल के सपोर्ट पेज पर भी जानकारी दी गई है।
यहां ध्यान वाली बात यह है कि इस फीचर का गलत फायदा कोई और या चोर नहीं उठा सकते, क्योंकि रिसेट या फॉर्मेट करने के लिए आपसे एपल आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा। इस प्रोसेस में आईफोन या आईपैड का पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा।
iOS 15.2 और iPadOS 15.2 अपडेट के साथ एपल ने एप प्राइवेसी रिपोर्ट और एपल म्यूजिक वॉयस प्लान भी रिलीज किया है। ios 15.2 वाले आईफोन के यूजर्स को सब्सक्रिप्शन आधारित म्यूजिक सर्विस मिलेगी। इसमें यूजर्स को 90 मिलियन गाने मिलेंगे। भारत में एपल वॉयस म्यूजिक के मासिक प्लान की कीमत 49 रुपये है।
विस्तार
एपल ने एक नया सिक्योरिटी फीचर पेश किया है जिसे सिक्योरिटी लॉकआउट मोड नाम दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने आईफोन या आईपैड को लॉक की स्थिति में भी बिना लैपटॉप से कनेक्ट किए फॉर्मेट या रिसेट कर सकेंगे।
नया फीचर iOS 15.2 और iPadOS 15.2 के अपडेट के साथ आया है। नए फीचर का विकल्प आपको तभी मिलेगा जब आप कई बार गलत पासवर्ड डालेंगे। नए फीचर के साथ एक शर्त यह है कि यह फीचर तभी काम करेगा जब आपका फोन किसी सेलुलर या वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट रहेगा।
फिलहाल यूजर्स को किसी लॉक आईफोन या आईपैड को रिसेट या फॉर्मेट करने के लिए कंप्यूटर या मैक से कनेक्ट करना होता है। नए फीचर की जानकारी सबसे पहले 9to5Mac ने दी है। इसके अलावा नए फीचर के बारे में एपल के सपोर्ट पेज पर भी जानकारी दी गई है।
यहां ध्यान वाली बात यह है कि इस फीचर का गलत फायदा कोई और या चोर नहीं उठा सकते, क्योंकि रिसेट या फॉर्मेट करने के लिए आपसे एपल आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा। इस प्रोसेस में आईफोन या आईपैड का पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा।
iOS 15.2 और iPadOS 15.2 अपडेट के साथ एपल ने एप प्राइवेसी रिपोर्ट और एपल म्यूजिक वॉयस प्लान भी रिलीज किया है। ios 15.2 वाले आईफोन के यूजर्स को सब्सक्रिप्शन आधारित म्यूजिक सर्विस मिलेगी। इसमें यूजर्स को 90 मिलियन गाने मिलेंगे। भारत में एपल वॉयस म्यूजिक के मासिक प्लान की कीमत 49 रुपये है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...