चर्चित और बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज अपहरण 2 का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया। 4 मार्च को जारी हुए वेब सीरीज के ट्रेलर के साथ ही इसके प्रीमियर की तारीख घोषित कर दी गई है। वूट सिलेक्ट ने इस बारे में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी। वेब सीरीज ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सिलेक्ट ने जानकारी दी कि वेब सीरीज अपहरण 2- सबका कटेगा दोबारा 18 मार्च से स्ट्रीम की जाएगी।
यह चर्चित सीरीज इस बार वूट सिलेक्ट पर स्ट्रीम की जाएगी। वेब सीरीज का ट्रेलर जारी करते हुए वूट सिलेक्ट ने कैप्शन में लिखा, ना हीरो की ना हीरोइन की, इस बार पूरी चलेगी सिर्फ किस्मत की। अपहरण 2 सबका कटेगा दोबारा 18 मार्च से सिर्फ वूट सिलेक्ट पर।
सीरीज के दूसरे भाग के साथ वापस लौटे अरुणोदय सिंह उत्तराखंड पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगे। सीरीज के दूसरे भाग में अभिनेता इस बार खतरनाक मिशन पर जाने वाले हैं। सामने आए ट्रेलर में अरुणोदय का मिजाज और अंदाज बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है।
ट्रेलर में अरुणोदय एक ऐसे व्यक्ति को खोजते नजर आ रहे हैं, जो देश पर हमला करने वाला है, लेकिन किसी ने भी उसका चेहरा नहीं देखा है। सीरीज में रूद्र श्रीवास्तव के किरदार में नजर आने वाले अरुणोदय सिंह एक बार फिर कई एक्शन सीन करते भी दिखाई देंगे।
इससे पहले अपहरण का पहला सीजन साल 2018 में ऑल्ट बालाजी पर रिलीज किया गया था। सीरीज का पहला भाग दर्शकों को बेहद पसंद आया था। इसका निर्देशन सिद्धार्थ सेन गुप्ता द्वारा किया गया था। पहले सीजन में अरुणोदय सिंह के साथ निधि सिंह, माही गिल, वरुण बडोला, सानंद वर्मा अहम किरदार में नजर आए थे।
वहीं, दूसरे सीजन की बात करें तो संतोष सिंह द्वारा निर्देशित इस सीजन की कहानी सिद्धार्थ सेन गुप्ता, उमेश पडालकर, अनाहत मेनन ने लिखी है। वहीं इसमें अरुणोदय के साथ निधि सिंह, सानंद और स्नेहिल दीक्षित मेहरा नजर आएंगे। अरुणोदय इससे पहले हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की सीरीज ये काली काली आंखें में भी नजर आए थे, जिसमें उन्होंने किडनैपर का किरदार निभाया था।