Ank Jyotish Numerology Predictions | दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी
अंक ज्योतिष की गणना में किसी व्यक्ति का मूलांक उस व्यक्ति की तारीख का योग होता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानि 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानि उसका भाग्यांक 6 है। इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।
अंक 1
संतान की शिक्षा को लेकर मन में चिंता रहेगी। पुराने रुके हुए कार्य फिर गति पकड़ेंगे। कला, विज्ञान एवं भौतिकी से जुड़े व्यक्तियों के लिए लाभ का दिन है। खर्च की अधिकता रहेगी, लेकिन कमाई का जरिया आप तलाश ही लेंगे। पुत्र से कष्ट हो सकता है।
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- आसमानी
अंक 2
कार्यक्षेत्र के लिए दिन सामान्य रहेगा। आज आप पुराने मित्रों, रिश्तेदारों व परिचितों से संपर्क कायम करेंगे। आज सचेत रहें। विरोधी या शत्रु हावी होंगे। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें। बॉस आज खुश होकर प्रमोशन दे सकता है। शादी-शुदा जीवन में खुशियां आएंगी।
शुभ अंक- 31
शुभ रंग- सफेद
अंक 3
कार्यक्षेत्र में आज आपकी मुश्किलें कम होंगी। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए दिन सामान्य रहेगा। प्रेमी जो विवाह के इच्छुक हैं, उनका रिश्ता होने की संभावना है। अनुभवी व वरिष्ठ व्यक्तियों के अनुभव का लाभ मिलेगा।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- क्रीम
अंक 4
आज भावना में बहकर कोई निर्णय न लें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है। संगीत एवं कला में रुचि आपको प्रशंसा दिलाएगी। पारिवारिक दृष्टि से सब खुश रहेंगे। परिजनों के साथ समय बिताकर अच्छा लगेगा।
शुभ अंक- 33
शुभ रंग- भूरा
