न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 16 Feb 2022 11:57 AM IST
सार
सिपाही जितेंद्र शिंदे की वार्षिक कमाई 1.5 करोड़ रुपये है। यह सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। शिंदे 2015 से अगस्त 2021 तक अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में तैनात रहे हैं। अमिताभ बच्चन को ‘X’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाती है जिसके तहत चार पुलिस कांस्टेबल उन्हें दो पालियों में सुरक्षा प्रदान करते हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
2015 से अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में थे तैनात
मिली जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र शिंदे 2015 से अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में तैनात थे, लेकिन अगस्त 2021 में उन पर आय से ज्यादा सम्पत्ति का मामला सामने आने के बाद, अभिनेता की सुरक्षा से हटा लिया गया था। इसके बाद से वह मुंबई के डीबी मार पुलिस स्टेशन में तैनात थे। इसके अलावा शिंदे ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताए बिना कम से कम चार बार दुबई और सिंगापुर की यात्रा की थी। यह सेवा नियमों का उल्लंघन है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेवा नियमों के अनुसार उन्हें विदेश यात्रा के लिए अपने वरिष्ठों से अनुमति लेनी चाहिए थी।
शिंदे की पत्नी के नाम पर सुरक्षा एजेंसी
अधिकारी ने बताया कि शिंदे ने अपनी पत्नी के नाम पर एक सुरक्षा एजेंसी भी खोल रखी है। जो बच्चन परिवार को सुरक्षा मुहैया करा रही थी, लेकिन फीस का लेनदेन उनके बैंक खातों में होता है। जबकि यह उनकी पत्नी के बैंक खातों में होना चाहिए था। अधिकारी के मुताबिक, शिंदे ने कुछ संपत्तियां भी खरीदी थीं। अधिकारी ने बताया कि शिंदे को निलंबित करने के बाद, मुंबई पुलिस आयुक्त ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण) दिलीप सावंत की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है।