अमीषा पटेल, ऋतिक रोशन
– फोटो : सोशल मीडिया
अमीषा पटेल बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से ही फैंस से बीच धमाल मचा दिया था। अमीषा ने बॉलीवुड में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से कदम रखा था। इस फिल्म में अमीषा के साथ ऋतिक रोशन नजर आए थे। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद अमीषा ने ‘गदर’ और ‘हमराज’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में भी अमीषा की एक्टिंग को खूब पसंद किया। वहीं, अब लंबे समय बाद अमीषा पटेल फिर से पर्दे पर लौट रही हैं। फिल्म ‘गदर 2’ की शूटिंग शुरू हो गई हैं और अमीषा इस फिल्म में एक बार फिल्म सनी देओल के साथ नजर आएंगी। इसी बीच अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से जुड़ी कुछ बातें बताई हैं। अमीषा के मुताबिक, उस फिल्म के दौरान लोग उन्हें घमंडी समझते थे।
अमीषा पटेल
– फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल, अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें बिगड़ैल लड़की समझा जाता था। अमीषा पटेल ने कहा, ‘फिल्म के दौरान मुझे साउथ बॉम्बे की अमीर और बिगड़ैल लड़की की तरह देखा जाता था। मैंने सेट पर कभी चुगली नहीं की थी और ना ही मैं किसी से ज्यादा बातें करती थीं। तब मैं अपनी किताब पढ़ती रहती थी क्योंकि मुझे किताबें पढ़ने का शौक है।’
अमीषा पटेल
– फोटो : सोशल मीडिया
अमीषा ने आगे कहा, ‘मैं अपनी एक किताब तीन-चार दिन में खत्म कर देती थी। तब लोग कहते थे कि अमीषा जी बहुत घमंडी हैं। मुझे समझ ही नहीं आया है कि लोगों ने क्या समझा है। मैं बड़े खानदान से हूं तो मैं शूटिंग पर मर्सिडीज से आती थी। तब भी लोग मजाक बनाते थे कि ऋतिक मारुति से आए हैं और अमीषा मर्सिडीज से। लेकिन मैंने कभी कोई दिखावा नहीं किया था। मेरी परवरिश है कि मुझे कभी किसी के लिए गलत बोलना नहीं सिखाया है।’
रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में करीना कपूर के साथ अमीषा पटेल
इस इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने करीना कपूर संग अपनी कॉन्ट्रोवर्सी पर भी बात की। अमीषा ने बताया कि जिस तरह से उनके बारे में मीडिया में खबरें आई थीं, वो सभी बनाई गई थीं। अमीषा ने कहा कि करीना कपूर बेहद ही खूबसूरत महिला हैं और उनकी एक्टिंग काफी शानदार है। वह मेरी दुश्मन नहीं हैं।
सलमान खान और अमीषा पटेल
– फोटो : सोशल मीडिया
अमीषा पटेल आखिरी बार बिग बॉस 13 में नजर आई थीं। इस दौरान वह शो की कंटेस्टेंट नहीं थीं बल्कि वह घर में बतौर गेस्ट नजर आई थीं।