टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 15 Dec 2021 02:30 PM IST
सार
Netflix मोबाइल प्लान अब 149 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा बेसिक प्लान की कीमत 199 रुपये हो गई है जो कि पहले 499 रुपये थी। इस प्लान में सबसे ज्यादा की कटौती हुई है। नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड प्लान अब 499 रुपये का हो गया है जो कि पहले 649 रुपये का था।
अमेज़ॅन प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज़नी प्लस हॉटस्टार रिवाइज्ड सब्सक्रिप्शन प्लान रेट
– फोटो : amarujala
ख़बर सुनें
विस्तार
नेटफ्लिक्स के प्लान
Netflix मोबाइल प्लान अब 149 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा बेसिक प्लान की कीमत 199 रुपये हो गई है जो कि पहले 499 रुपये थी। इस प्लान में सबसे ज्यादा की कटौती हुई है। नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड प्लान अब 499 रुपये का हो गया है जो कि पहले 649 रुपये का था। Netflix का प्रीमियम प्लान अब 649 रुपये में लिया जा सकता है जो कि पहले 799 रुपये का था। नेटफ्लिक्स के मोबाइल प्लान में स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन पर कंटेंट मिलेंगे। स्टैंडर्ड प्लान में HD यानी 1080 पिक्सल के कंटेंट मिलेंगे। Netflix प्रीमियम में ग्राहकों को 4K रिजॉल्यूशन और एचडीआर में कंटेंट मिलेंगे।
अमेजन प्राइम वीडियो के प्लान
नए अपडेट के बाद अमेजन प्राइम मेंबरशिप का 999 रुपये वाला पैक 1,499 रुपये का हो गया है। इसकी वैधता 12 महीने की है। वहीं 329 रुपये वाला तिमाही प्लान 459 रुपये का और 129 रुपये वाले मासिक प्लान की कीमत 179 रुपये हो गई है।
Disney+ Hotstar के प्लान
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मोबाइल प्लान की कीमत 499 रुपये है जो कि वार्षिक है। इसमें ग्राहकों को 720 पिक्सल के कंटेंट देखने को मिलेंगे। कंपनी का दूसरा प्लान 899 रुपये का है जो कि वार्षिक है। इस प्लान में 1080 पिक्सल के कंटेंट मिलेंगे। इस प्लान के तहत फोन, टैबलेट, कंप्यूटर और टीवी पर कंटेंट देखा जा सकता है। उपरोक्त दोनों प्लान में विज्ञापन मिलेंगे। कंपनी के पास एक प्रीमियम प्लान वार्षिक प्लान है जिसकी कीमत 1,499 रुपये है। इसमें 4K यानी 2160 पिक्सल पर कंटेंट मिलेंगे। इसमें एक साथ चार स्क्रीन पर वीडियो देखे जा सकते हैं।