एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Thu, 21 Apr 2022 03:03 AM IST
ख़बर सुनें
एक्ट्रेस ने लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन
अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में अक्षरा की मां उन्हें प्यार से चूमती हुई दिखाई दे रही हैं। दोनों मां बेटी के बीच का प्यार भरा मजबूत रिश्ता साफ दिखाई दे रहा है। अक्षरा सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘काश, आप जीवन में जो हैं, मैं उसका आधी भी हो पाती मम्मा।
अक्षरा की पोस्ट पर प्रशंसक लुटा रहे जमकर प्यार
अक्षरा सिंह और उनकी मां के बीच का प्यार देखकर फैंस काफी भावुक लग दे रहे हैं। शायद यह वजह है कि फैंस कमेंट बॉक्स में एक के बाद एक शायरी भेजते दिख रहे हैं। एक प्रशंसक ने लिखा,अगर बेटियां है पिता का गुरूर, “तो मां के लिए हैं वो आंखों का नूर। इसी तरह से एक दूसरे प्रशंसक ने लिखा, “मां को देखकर, बेटी के दिल में एक बात आई, कि भगवान नहीं हो सकते हर जगह, इसलिए तो उन्होंने मां बनाई।”इसी तरह से एक अन्य ने लिखा, ‘मां और बेटी की होती है दुनिया प्यारी, इसमें होती है मोहब्बत ढेर सारी।’ अन्य फैंस भी अक्षरा की इस पोस्ट पर इसी तरह से अपने प्यार बरसाते दिख रहे हैं।