Sports
AFCON 2022: गत चैंपियन अल्जीरिया हुई उलटफेर का शिकार, 4 साल में पहली बार मिली हार
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, डुआला
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 18 Jan 2022 12:19 AM IST
सार
गत चैंपियन अल्जीरिया को अफ्रीकी नेशंस कप फुटबॉल में इक्वेटोरियल गिनी ने 1-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। गिनी के लिए स्पेन के पांचवीं श्रेणी में खेलने वाले एस्टेबान ओगियांग ने 70वें मिनट में गोल दागा।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
पहले मैच में सियरा लियोन से गोलरहित ड्रॉ खेलने वाली अल्जीरिया टीम ग्रुप ई में सबसे नीचे है। उन्हें आखिरी मैच में पूर्व चैंपियन आइवरी कोस्ट से खेलना है। अन्य मैचों में सियरा लियोन ने आइवरी कोस्ट को 2-2 से ड्रॉ पर रोका। वही जांबिया ने माली से 1-1 से ड्रॉ खेला। ट्यूनीशिया ने मौरिटानिया को 4-0 से हराया।
विस्तार
FULL-TIME! ⏰ #TeamAlgeria 0-1 #TeamEquatorialGuinea
Esteban Obiang scores as The National Thunder upset the defending champions and snatch the 3️⃣ points! #TotalEnergiesAFCON2021| #AFCON2021| #ALGGNQ pic.twitter.com/TkmWRcfn7K
— #TotalEnergiesAFCON2021 🏆 (@CAF_Online) January 16, 2022
पहले मैच में सियरा लियोन से गोलरहित ड्रॉ खेलने वाली अल्जीरिया टीम ग्रुप ई में सबसे नीचे है। उन्हें आखिरी मैच में पूर्व चैंपियन आइवरी कोस्ट से खेलना है। अन्य मैचों में सियरा लियोन ने आइवरी कोस्ट को 2-2 से ड्रॉ पर रोका। वही जांबिया ने माली से 1-1 से ड्रॉ खेला। ट्यूनीशिया ने मौरिटानिया को 4-0 से हराया।