एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Mon, 17 Jan 2022 11:59 AM IST
सार
केरल उच्च न्यायालय ने मलयालम अभिनेत्री के साथ मारपीट मामले में राज्य सरकार द्वारा दायर याचिका को स्वीकार कर लिया है। अब गवाहों से दोबारा पूछताछ की जाएगी।
मलयालम अभिनेत्री से मारपीट मामले में अभिनेता दिलीप को राहत मिलने के आसार मिलते नजर नहीं आ रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केरल उच्च न्यायालय ने मलयालम अभिनेत्री के साथ मारपीट मामले में राज्य सरकार द्वारा दायर याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें तीन गवाहों से फिर से पूछताछ करने और पांच नए गवाहों को तलब करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी गई थी। इससे पहले निचली अदालत ने गवाहों से दोबारा पूछताछ की याचिका खारिज कर दी थी। आपको बता दें साउथ के मशहूर एक्टर दिलीप के खिलाफ एक यौन उत्पीड़न के मामले में जांच चल रही है। एक्टर के खिलाफ साजिश रचने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है और हाल ही में केरल उच्च न्यायालय ने दिलीप को कुछ दिन की राहत देते हुए 18 जनवरी तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। अब केरल उच्च न्यायालय में इस याचिका के स्वीकार होने का बाद इस मामले में गवाहों से दोबारा पूछताछ की जाएगी।
ये था पूरा मामला-
साल 2017 में एक मलयालम अभिनेत्री ने साउथ अभिनेता दिलीप पर मारपीट करने और यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद एक्टर दिलीप के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में जांच शुरू की गई थी और इसी के चलते एक्टर कई हफ्तों से न्यायिक हिरासत में थे। इस मामले में दिलीप पर जांच अधिकारियों को धमकी देने और वारदात को अंजाम देने के लिए लोगों को पैसे देने का आरोप भी लगा था।
अभिनेत्री ने लगाई थी केरल के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार-
आपको बता दें कि इस मामले में पीड़ित अभिनेत्री ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को पत्र लिखकर न्याय की मांग की थी। इस पत्र में अभिनेत्री ने सीएम से मदद की गुहार लगाते हुए लिखा था कि इन आरोपों की जांच की जरुरत हैं। मैं न्याय चाहती हूं। अभिनेत्री के इस पत्र के बाद राज्य सरकार की तरफ से दी गई याचिका को केरल उच्च न्यायालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। अब इस मामले में गवाहों से दोबारा पूछताछ की जाएगी।
विस्तार
मलयालम अभिनेत्री से मारपीट मामले में अभिनेता दिलीप को राहत मिलने के आसार मिलते नजर नहीं आ रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केरल उच्च न्यायालय ने मलयालम अभिनेत्री के साथ मारपीट मामले में राज्य सरकार द्वारा दायर याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें तीन गवाहों से फिर से पूछताछ करने और पांच नए गवाहों को तलब करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी गई थी। इससे पहले निचली अदालत ने गवाहों से दोबारा पूछताछ की याचिका खारिज कर दी थी। आपको बता दें साउथ के मशहूर एक्टर दिलीप के खिलाफ एक यौन उत्पीड़न के मामले में जांच चल रही है। एक्टर के खिलाफ साजिश रचने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है और हाल ही में केरल उच्च न्यायालय ने दिलीप को कुछ दिन की राहत देते हुए 18 जनवरी तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। अब केरल उच्च न्यायालय में इस याचिका के स्वीकार होने का बाद इस मामले में गवाहों से दोबारा पूछताछ की जाएगी।
ये था पूरा मामला-
साल 2017 में एक मलयालम अभिनेत्री ने साउथ अभिनेता दिलीप पर मारपीट करने और यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद एक्टर दिलीप के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में जांच शुरू की गई थी और इसी के चलते एक्टर कई हफ्तों से न्यायिक हिरासत में थे। इस मामले में दिलीप पर जांच अधिकारियों को धमकी देने और वारदात को अंजाम देने के लिए लोगों को पैसे देने का आरोप भी लगा था।
अभिनेत्री ने लगाई थी केरल के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार-
आपको बता दें कि इस मामले में पीड़ित अभिनेत्री ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को पत्र लिखकर न्याय की मांग की थी। इस पत्र में अभिनेत्री ने सीएम से मदद की गुहार लगाते हुए लिखा था कि इन आरोपों की जांच की जरुरत हैं। मैं न्याय चाहती हूं। अभिनेत्री के इस पत्र के बाद राज्य सरकार की तरफ से दी गई याचिका को केरल उच्च न्यायालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। अब इस मामले में गवाहों से दोबारा पूछताछ की जाएगी।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
actor dileep, actor dilip kerala, actress assault case, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Dileep, Entertainment News in Hindi, kerala, kerala high court, केरल उच्च न्यायालय, दिलीप