एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Mon, 24 Jan 2022 10:35 AM IST
सार
मलयालम अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न की जांच कर रहे अधिकारियों को कथित रूप से धमकाने के मामले में अभिनेता दिलीप और पांच अन्य आरोपी केरल उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पूछताछ के लिए लगातार दूसरे दिन अपराध शाखा कार्यालय (क्राइम ब्रांच ऑफिस) पहुंचे।
Actress Assault Case: actor deelip
– फोटो : insta
ख़बर सुनें
विस्तार
अभिनेता दिलीप पर 2017 में मलयालम अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न की जांच कर रहे अधिकारियों को कथित रूप से धमकाने का आरोप है। इस मामले में केरल हाईकोर्ट ने पूछताछ के निर्देश दिए थे और आरोपियों से इसमें पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मामले में अभिनेता दिलीप और पांच अन्य आरोपी केरल उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पूछताछ के लिए लगातार दूसरे दिन अपराध शाखा कार्यालय (क्राइम ब्रांच ऑफिस) पहुंचे।