न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 17 Feb 2022 09:03 PM IST
सार
एसबीआई की 25 अगस्त 2020 में दी गई शिकायत पर 7 फरवरी को एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ लुकऑउट नोटिस जारी किया था ताकि कोई देश छोड़कर फरार न हो सके।
देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले (22,848 करोड़) मामले में एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ऋषि अग्रवाल से सीबीआई ने पूछताछ की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हालांकि अधिकारियों ने यह जानकारी नहीं दी कि अग्रवाल से कभी पूछताछ की गई। उनका बस इतना कहना है कि उनसे हाल ही में पूछताछ हुई।
एसबीआई की 25 अगस्त 2020 में दी गई शिकायत पर 7 फरवरी को एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ लुकऑउट नोटिस जारी किया था ताकि कोई देश छोड़कर फरार न हो सके।
एजेंसी ने मामले में तत्कालीन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संतनाम मुथुस्वामी, डायरेक्टरों अश्विनी कुमार, सुशील कुमार अग्रवाल और रवि विमल नेवतिया और अन्य कंपनी एबीजी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड का नाम शामिल किया है।
एफआईआर दर्ज किए जाने के तत्काल बाद सीबीआई ने 12 फरवरी को 13 ठिकानों पर छापा मारा था। अधिकारियों का दावा है कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे अकाउंट बुक आदि जब्त किए गए। इनकी जांच की जा रही है।
विस्तार
देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले (22,848 करोड़) मामले में एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ऋषि अग्रवाल से सीबीआई ने पूछताछ की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हालांकि अधिकारियों ने यह जानकारी नहीं दी कि अग्रवाल से कभी पूछताछ की गई। उनका बस इतना कहना है कि उनसे हाल ही में पूछताछ हुई।
एसबीआई की 25 अगस्त 2020 में दी गई शिकायत पर 7 फरवरी को एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ लुकऑउट नोटिस जारी किया था ताकि कोई देश छोड़कर फरार न हो सके।
एजेंसी ने मामले में तत्कालीन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संतनाम मुथुस्वामी, डायरेक्टरों अश्विनी कुमार, सुशील कुमार अग्रवाल और रवि विमल नेवतिया और अन्य कंपनी एबीजी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड का नाम शामिल किया है।
एफआईआर दर्ज किए जाने के तत्काल बाद सीबीआई ने 12 फरवरी को 13 ठिकानों पर छापा मारा था। अधिकारियों का दावा है कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे अकाउंट बुक आदि जब्त किए गए। इनकी जांच की जा रही है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...