Business

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के डीए एरियर पर जल्द फैसले की उम्मीद, यहां जानें क्या है इससे जुड़ा नया अपडेट

7th pay commission

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 29 Dec 2021 05:05 PM IST

सार

7th Pay Commission Latest Update: नया साल शुरू होने में दो दिन बाकी हैं और नई उम्मीदों के नए साल का इंतजार हर कोई कर रहा है। इस बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों के 18 महीने का बकाया महंगाई भत्ता को लेकर सरकार की ओर से जल्द फैसला किए जाने की उम्मीद है।

7th pay commission

ख़बर सुनें

विस्तार

नया साल शुरू होने में दो दिन बाकी हैं और नई उम्मीदों के नए साल का इंतजार हर कोई कर रहा है। इस बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों के 18 महीने का बकाया महंगाई भत्ता को लेकर सरकार की ओर से जल्द फैसला किए जाने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि कैबिनेट की अगली बैठक में बकाया महंगाई भत्ता को लेकर बातचीत हो सकती है। 

इस मुद्दे पर हो चुकी है बातचीत

बकाया महंगाई भत्ता के साथ ही नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों को एक और तोहफा मिलने की पूरी संभावना है। जी हां, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में तीन फीसदी तक का इजाफा किया जा सकता है। अगर कर्मचारियों के 18 महीने का डीए एरियर दिया गया तो कितने रुपए बकाया भुगतान किया जा सकता है। गौरतलब है कि नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (जेसीएम) की मांग है कि सातवें वेतनमान के तहत 18 महीने से पेंडिंग डीए एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट कर दिया जाए। इसको लेकर जेसीएम, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग और वित्त मंत्रालय के बीच एरियर पर बातचीत की गई है।

महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो सकता है

जैसी संभावनाएं जताई जा रही हैं उसके अनुसार, केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते में इजाफा हो सकता है। हालांकि, इसमें कितनी बढ़ोतरी होगी और कब इसका एलान होगा यह कहना अभी मुश्किल है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो सकता है। इसके अतिरिक्त बजट 2022 में भी फिटमेंट फैक्टर पर भी फैसला होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। इस पर कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर इसे बजट के खर्च में शामिल कर लिया जाएगा।

न्यूनतम बेसिक सैलरी में इतनी बढ़ोतरी 

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन को देखें तो केंद्रीय कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। अभी तक 31 फीसदी के हिसाब से इन्हें 5580 रुपये प्रतिमाह महंगाई भत्ता मिलता है। डीए के 34 फीसदी होने के बाद यह बढ़कर 6120 रुपये प्रति माह हो जाएगा; यानी इसमें प्रतिमाह के हिसाब से 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी। सालाना आधार पर सैलरी को देखें तो इसमें 6,480 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा।

अधिकतम बेसिक सैलरी में इतना फायदा 

अधिकतम बेसिक सैलरी की बात करें तो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह 56,900 रुपये है। अभी 31 फीसदी के हिसाब से इन्हें 17,639 रुपये डीए प्रतिमाह दिया जाता है। ऐसे में 34 फीसदी के हिसाब से डीए का कैलकुलेशन करें तो यह प्रतिमाह 19,346 रुपये हो जाएगा यानी पूरे 1707 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। इस हिसाब से सालाना आधार पर इन कर्मचारियों की सैलरी 20,484 रुपये बढ़ जाएगी। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: