टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 16 Feb 2022 09:39 AM IST
सार
इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। itel A27 का मुकाबला जियो फोन नेक्स्ट के साथ है।
आईटेल ने अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन itel A27 को भारत में लॉन्च कर दिया है। itel A27 में 5.45 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें डुअल 4G VoLTE का सपोर्ट दिया गया है। फोन को एंड्रॉयड 11 के गो एडिशन के साथ पेश किया गया है। इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। itel A27 का मुकाबला जियो फोन नेक्स्ट के साथ है।
itel A27 की कीमत
itel A27 की कीमत 5,999 रुपये है। फोन को एक ही वेरियंट यानी 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। itel A27 को तीन कलर्स क्रिस्टल ब्लू, डीप ग्रे और सिल्वर पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा।
Itel A27 की स्पेसिफिकेशन
itel A27 में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन दिया गया है। इसमें 5.45 इंच की FW+ IPS डिस्प्ले है। फोन में 1.4GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके मॉडल के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। itel A27 में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
कैमरे की बात करें तो itel A27 में 5 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों हैं। itel A27 में 4000mAh की बैटरी दी गई है।
आईटेल के इस फोन का सीधा मुकाबला जियो के पहले स्मार्टफोन जियो फोन नेक्स्ट से है। जियो फोन नेक्स्ट में भी 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसपर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में क्वॉलकॉम का क्वॉडकोर QM 215 प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 6,499 रुपये है।
विस्तार
आईटेल ने अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन itel A27 को भारत में लॉन्च कर दिया है। itel A27 में 5.45 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें डुअल 4G VoLTE का सपोर्ट दिया गया है। फोन को एंड्रॉयड 11 के गो एडिशन के साथ पेश किया गया है। इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। itel A27 का मुकाबला जियो फोन नेक्स्ट के साथ है।
itel A27 की कीमत
itel A27 की कीमत 5,999 रुपये है। फोन को एक ही वेरियंट यानी 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। itel A27 को तीन कलर्स क्रिस्टल ब्लू, डीप ग्रे और सिल्वर पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा।
Itel A27 की स्पेसिफिकेशन
itel A27 में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन दिया गया है। इसमें 5.45 इंच की FW+ IPS डिस्प्ले है। फोन में 1.4GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके मॉडल के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। itel A27 में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
कैमरे की बात करें तो itel A27 में 5 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों हैं। itel A27 में 4000mAh की बैटरी दी गई है।
आईटेल के इस फोन का सीधा मुकाबला जियो के पहले स्मार्टफोन जियो फोन नेक्स्ट से है। जियो फोन नेक्स्ट में भी 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसपर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में क्वॉलकॉम का क्वॉडकोर QM 215 प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 6,499 रुपये है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, itel, Itel a27, itel a27 price in india, itel a27 specs, itel a27 vs jio phone next, itel mobile, itel smartphone, Jio phone next, Technology News in Hindi