टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 31 Dec 2021 03:10 PM IST
सार
Vivo Y21T की कीमत 16,490 रुपये होगी। ट्वीट में यह भी कहा गया है कि फोन को दो कलर में पेश किया जाएगा। इसके अलावा इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
Vivo Y21T की भारतीय कीमत
ट्विटर यूजर @Agarwalji_Tech ने फोन के फीचर्स और कीमत को लेकर जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक Vivo Y21T की कीमत 16,490 रुपये होगी। ट्वीट में यह भी कहा गया है कि फोन को दो कलर में पेश किया जाएगा। इसके अलावा इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी।
Vivo Y21T की संभावित स्पेसिफिकेशन
फोन का एक प्रमोशनल पोस्टर भी सामने आया है जिसके मुताबिक Vivo Y21T में एंड्रॉयड 11 आधारित FunTouch OS 12 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल होगा। फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन के साथ 1 जीबी एक्सटेंडेड रैम भी मिलेगा।
Vivo Y21T Price @IndianTech_1 @TechnoAnkit1 @Gadgetsdata @yabhishekhd pic.twitter.com/uHqKrOINux
— Agrawalji Technical (@Agrawalji_Tech) December 29, 2021
Vivo Y21T का कैमरा
वीवो के इस फोन को लेकर खबर है कि इसमें तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा। Vivo Y21T में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y21T में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm के हेडफोन जैक के अलावा साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। Vivo Y21T में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। फोन की लॉन्चिंग 3 जनवरी को हो सकती है।