Desh

100 शहरों-कस्बों के खेतों में उड़े ड्रोन: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- कृषि क्षेत्र का नया अध्याय शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sat, 19 Feb 2022 09:48 AM IST

सार

इस मौके पर पीएम ने कहा कि 21 वीं सदी की आधुनिक कृषि में यह नया अध्याय जोड़ेगा।

ख़बर सुनें

कृषि क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में 100 किसान ड्रोन का उद्घाटन किया। ये देश के विभिन्न शहरों व कस्बों के खेतों में उड़े। ड्रोन से खेतों में दवाओं का छिड़काव करने के काम आएंगे।

किसानों की मदद करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कल इन ड्रोनों का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि पहले ड्रोन के नाम से लगता था कि यह सेना से जुड़ी कोई व्यवस्था है या दुश्मनों से मुकाबला करने के उपयोग में काम आने वाली चीजें हैं लेकिन अब यह 21वीं सदी की आधुनिक कृषि व्यवस्था की दिशा में एक नया अध्याय है। पीएम ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि यह शुरुआत न केवल ड्रोन सेक्टर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी बल्कि इसमें संभावनाओं का अनंत आसमान भी खुलेगा।’

पीएम ने कहा कि गरुड़ एयरस्पेस ने अगले दो सालों में एक लाख मेड इन इंडिया ड्रोन बनाने का लक्ष्य रखा है। इससे रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे और युवाओं के लिए नए अवसर बनेंगे। 
 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 में कृषि और कृषि क्षेत्र के लिए एक बड़ा एलान किया था। सीतारमण ने कहा था कि वित्त वर्ष 2022-23 का बजट देश भर में किसानों को डिजिटल और उच्च तकनीक सेवाओं के वितरण के लिए किसान ड्रोन, रासायनिक उर्वरक मुक्त प्राकृतिक खेती, सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा था कि फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण और कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन को बढ़ावा दिया जाएगा।

विस्तार

कृषि क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में 100 किसान ड्रोन का उद्घाटन किया। ये देश के विभिन्न शहरों व कस्बों के खेतों में उड़े। ड्रोन से खेतों में दवाओं का छिड़काव करने के काम आएंगे।

किसानों की मदद करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कल इन ड्रोनों का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि पहले ड्रोन के नाम से लगता था कि यह सेना से जुड़ी कोई व्यवस्था है या दुश्मनों से मुकाबला करने के उपयोग में काम आने वाली चीजें हैं लेकिन अब यह 21वीं सदी की आधुनिक कृषि व्यवस्था की दिशा में एक नया अध्याय है। पीएम ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि यह शुरुआत न केवल ड्रोन सेक्टर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी बल्कि इसमें संभावनाओं का अनंत आसमान भी खुलेगा।’

पीएम ने कहा कि गरुड़ एयरस्पेस ने अगले दो सालों में एक लाख मेड इन इंडिया ड्रोन बनाने का लक्ष्य रखा है। इससे रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे और युवाओं के लिए नए अवसर बनेंगे। 

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 में कृषि और कृषि क्षेत्र के लिए एक बड़ा एलान किया था। सीतारमण ने कहा था कि वित्त वर्ष 2022-23 का बजट देश भर में किसानों को डिजिटल और उच्च तकनीक सेवाओं के वितरण के लिए किसान ड्रोन, रासायनिक उर्वरक मुक्त प्राकृतिक खेती, सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा था कि फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण और कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन को बढ़ावा दिया जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: