न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sat, 27 Nov 2021 12:04 PM IST
सार
वायुसेना प्रमुख बनने के बाद वी आर चौधरी का यह पहला विदेश दौरा होगा। यहां वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सितंबर में ही वो 27वें वायुसेना प्रमुख के तौर पर अपना पदभार संभाल लिया था।
चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी रविवार से पांच दिन की यात्रा पर इजिप्ट ( मिस्र) जा रहे हैं। वायुसेना प्रमुख मिस्र वायु शक्ति संगोष्ठी और रक्षा प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे। वायुसेना प्रमुख बनने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है। 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक वह यहां रहेंगे। भारतीय वायुसेना ने एक बयान जारी कर यह सूचना दी। भारतीय वायु सेना ने बताया कि वह ‘नए और गैर-संगठित खतरों का सामना करने में रणनीतिक वायु खुफिया’ पर अपनी बात भी रख सकते हैं।
विस्तार
एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी रविवार से पांच दिन की यात्रा पर इजिप्ट ( मिस्र) जा रहे हैं। वायुसेना प्रमुख मिस्र वायु शक्ति संगोष्ठी और रक्षा प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे। वायुसेना प्रमुख बनने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है। 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक वह यहां रहेंगे। भारतीय वायुसेना ने एक बयान जारी कर यह सूचना दी। भारतीय वायु सेना ने बताया कि वह ‘नए और गैर-संगठित खतरों का सामना करने में रणनीतिक वायु खुफिया’ पर अपनी बात भी रख सकते हैं।