प्रतीक बब्बर ने साल 2007 में आई फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ के जरिए बतौर सहायक अभिनेता बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, इतना समय गुजर जाने के बाद एक्टर ने अपने डेब्यू को लेकर एक बड़ा रोज खोला है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में प्रतीक ने खुलासा किया कि निर्देशक संजय लीला भंसाली उन्हें अपनी फिल्म ‘सांवरिया’ में कास्ट करना चाहते थे। दुर्भाग्य से उस समय रिहैब में होने की वजह से वह इस फिल्म का हिस्सा बनने से चूक गए।
Entertainment
खुलासा: प्रतीक बब्बर बोले- संजय लीला भंसाली ने ऑफर की थी 'सांवरिया', रिहैब में होने की वजह से नहीं कर सका फिल्म
प्रतीक ने कहा, मैं कभी अभिनेता नहीं बनना चाहता था। मैं बस किस्मत से एक्टर बन गया। उन्होंने बताया कि मेरे माता- पिता अच्छे अभिनेता थे, लेकिन मैं उस समय एक्टिंग की दुनिया से दूर, एक रॉकस्टार बनना चाहता था। मैं अपने बाल बड़े करना चाहता था, चेहरे पर मेकअप कर स्टेज पर चीखना चाहता था। इससे पहले, मैं एक क्रिकेटर बनना चाहता था।’
गौरतलब है कि प्रतीक की अपकमिंग बच्चन पांडे में रिलीज होने जा रही है। इसमें उन्होंने सहायक अभिनेता के रूप में काम किया है। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस, कृति सैनन और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में हैं।