आधार कार्ड काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज है। समय समय पर भारत सरकार इसको लेकर कई नए बदलावों को लाती है। इसी कड़ी में 8 नवंबर को रेग्युलेशन 2021 को अधिसूचित किया गया। वहीं मंगलवार को इसको आधिकारिक वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया गया। इस नए बदलाव को लेकर आने का उद्देश्य आधार के ई केवाईसी (E KYC) प्रक्रिया के लिए ऑफलाइन सत्यापन को सक्षम बनाना है। अब लोग यूआईडीएआई (UIDAI) के द्वारा तैयार किए गए डिजिटल हस्ताक्षरित दस्तावेज को साझा करके ऑफलाइन आधार का सत्यापन आसानी से करा पाएंगे। हालांकि दस्तावेज में आधार संख्या के केवल अंतिम चार अंक धारक को सौंपे जाएंगे। इससे पहले आधार कार्ड का ऑनलाइन सत्यापन करवाते वक्त कुछ लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वहीं अब इस नए बदलाव के आने से उनका ये काम बड़ी आसानी से हो जाएगा। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए इन नए बदलावों को लाया गया है।