Desh

आंध्र प्रदेश: बकरे की बलि की बजाए उसे पकड़ने वाले की गर्दन काट दी, मकर संक्रांति पर येल्लम्मा मंदिर की घटना

Posted on

{“_id”:”61e66c45254e9a682d53f211″,”slug”:”andhra-pradesh-instead-of-sacrificing-goat-the-person-who-caught-it-beheaded-incident-of-yellamma-temple-on-makar-sankranti”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आंध्र प्रदेश: बकरे की बलि की बजाए उसे पकड़ने वाले की गर्दन काट दी, मकर संक्रांति पर येल्लम्मा मंदिर की घटना”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तूर
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Tue, 18 Jan 2022 12:59 PM IST

सार

चित्तूर के वलसापल्ले के एक मंदिर में संक्रांति के अवसर पर बलि का आयोजन किया जा रहा था। यहां लोग हर संक्रांति पर पशुओं की बलि देते हैं। इस बार भी बलि का आयोजन चल रहा था। 

प्रतीकात्मक तस्वीर

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में मकर संक्रांति के मौके पर हैरान करने वाली घटना हो गई। स्थानीय येल्लम्मा मंदिर में बकरे की बलि देने के दौरान उसे पकड़कर रखने वाले युवक की ही गर्दन उड़ा दी गई। युवक की गर्दन कटने से मौत हो गई।  

चित्तूर के वलसापल्ले के एक मंदिर में संक्रांति के अवसर पर बलि का आयोजन किया जा रहा था। यहां लोग हर संक्रांति पर पशुओं की बलि देते हैं। इस बार भी बलि का आयोजन चल रहा था। बलि के लिए एक बकरे को लाया गया था और उसकी बलि चढ़ाई जाने वाली थी।  लेकिन बकरे की बजाए उसे पकड़कर खड़े युवक की गर्दन पर छुरा चला दिया गया। जैसे ही यह घटना हुई वहां हड़कंप मच गया। मृत युवक का नाम सुरेश बताया गया है। आरोपी चेलापति ने बकरे की बजाए सुरेश की गर्दन उड़ा दी। सुरेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

नशे में था आरोपी 
पुलिस के अनुसार आरोपी चेलापति नशे में था। उसने शराब पी रखी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुरेश का शव सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सुरेश शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। 

कहीं रंजिश में हत्या तो नहीं?
नशेड़ी आरोपी चेलापति को पकड़ लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह हादसा है या किसी रंजिश के चलते की गई हत्या? पुलिस अधिकारी ने बताया है कि आगे की जांच शुरू हो गई है। 

विस्तार

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में मकर संक्रांति के मौके पर हैरान करने वाली घटना हो गई। स्थानीय येल्लम्मा मंदिर में बकरे की बलि देने के दौरान उसे पकड़कर रखने वाले युवक की ही गर्दन उड़ा दी गई। युवक की गर्दन कटने से मौत हो गई।  

चित्तूर के वलसापल्ले के एक मंदिर में संक्रांति के अवसर पर बलि का आयोजन किया जा रहा था। यहां लोग हर संक्रांति पर पशुओं की बलि देते हैं। इस बार भी बलि का आयोजन चल रहा था। बलि के लिए एक बकरे को लाया गया था और उसकी बलि चढ़ाई जाने वाली थी।  लेकिन बकरे की बजाए उसे पकड़कर खड़े युवक की गर्दन पर छुरा चला दिया गया। जैसे ही यह घटना हुई वहां हड़कंप मच गया। मृत युवक का नाम सुरेश बताया गया है। आरोपी चेलापति ने बकरे की बजाए सुरेश की गर्दन उड़ा दी। सुरेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

नशे में था आरोपी 

पुलिस के अनुसार आरोपी चेलापति नशे में था। उसने शराब पी रखी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुरेश का शव सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सुरेश शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। 

कहीं रंजिश में हत्या तो नहीं?

नशेड़ी आरोपी चेलापति को पकड़ लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह हादसा है या किसी रंजिश के चलते की गई हत्या? पुलिस अधिकारी ने बताया है कि आगे की जांच शुरू हो गई है। 

Source link

Click to comment

Most Popular