न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Mon, 06 Dec 2021 11:09 AM IST
सार
विजयालक्ष्मी के बच्चे जब स्कूल से घर लौटे तो उन्होंने बंद कमरे का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
एक ब्लाउज बन गया मौत का कारण
विजयालक्ष्मी का पति श्रीनिवास घर-घर जाकर साड़ी व ब्लाउज बेचने का काम करता था। वह घर में ब्लाउज सिलता भी था। विजयालक्ष्मी के लिए भी उसने एक ब्लाउज सिला था, लेकिन उसे उसकी डिजाइन पसंद नहीं आई तो विजयालक्ष्मी ने उसे दोबारा सिलने का कहा। पर श्रीनिवास ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ, जिसके बाद विजयालक्ष्मी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। श्रीनिवास ने पुलिस को बताया कि उसको लगा कि वह थोड़ी देर में शांत होकर खुद बाहर आ जाएगी।
बेडरूम में मिली महिला की लाश
पुलिस ने बताया कि महिला की लाश बेडरूम में मिली। उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। स्कूल से दंपति के बच्चे जब घर लौटे तो उन्होंने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें पति श्रीनिवास ने ही दी थी, लेकिन महिला ने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा इसलिए मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।