स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सारब्रकेन (जर्मनी)
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 02 Nov 2021 11:11 PM IST
सार
दूसरे दौर में उनका सामना चीनी ताइपे के चौथी वरीयता प्राप्त ताजु वेई वांग से होगा, जिन्होंने स्वीडन के फेलिक्स बुरेस्टीड को 21-17, 21-9 से हराया।
लक्ष्य सेन ने जीत के साथ आगाज किया
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने हाइलो ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। अल्मोड़ा के 20 वर्षीय लक्ष्य ने 36 मिनट तक चले मुकाबले में फ्रांस के थॉमस रॉक्सेल को 21-17, 21-14 से पराजित किया।
दूसरे दौर में उनका सामना चीनी ताइपे के चौथी वरीयता प्राप्त ताजु वेई वांग से होगा, जिन्होंने स्वीडन के फेलिक्स बुरेस्टीड को 21-17, 21-9 से हराया। बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी को पहले ही दौर में डेनमार्क के निकलास नोर और एमेली मैगलुंड से मात्र 25 मिनट में 12-21, 13-21 से हारकर बाहर हो गई।
कोना तरुण और शिवम शर्मा की जोड़ी भी पहले ही दौर में हार गईं। महिला एकल में श्रीकृष्णा प्रिया कुदरावल्लि भी पहले दौर में यूक्रेन की मारिया उलिटिना से 18-21,14-21 से हार गई। पहले इसे सारलॉरलक्स ओपन के नाम से जाना जाता था।