एजेंसी, हांगकांग।
Published by: योगेश साहू
Updated Tue, 04 Jan 2022 12:29 AM IST
सार
लोकतंत्र समर्थक एक और समाचार वेबसाइट के बंद होने की घोषणा के बीच बीजिंग समर्थक सांसदों के एक बैच का विधान परिषद में स्वागत किया गया। इन 7वीं कानून समिति के सदस्यों को विपक्षी उम्मीदवारों के बिना ही चुनाव में चुना गया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
‘सिटिजन न्यूज’ ने कहा कि वह चार जनवरी को अपनी वेबसाइट पर अद्यतन जानकारी साझा नहीं करेगी और इसके बाद वह बंद कर दी जाएगी। उसने एक बयान में कहा, हमें यह जगह बेहद पसंद है। अफसोस की बात है कि हमारे सामने केवल बारिश या तेज हवाओं जैसी नहीं, बल्कि तूफान और सुनामी जैसी चुनौतियां हैं। हम अपने मूल सिद्धांतों को कभी नहीं भूले हैं।
दुखद है कि पिछले दो वर्षों में समाज में हुए बड़े परिवर्तनों और मीडिया के लिए बिगड़ते माहौल के कारण हम अब बिना किसी डर के अपने मार्ग पर नहीं चल सकते। ‘एपल डेली’ और ‘स्टैंड न्यूज’ के बाद हालिया महीनों में सेवाएं बंद करने की घोषणा करने वाली ‘सिटिजन न्यूज’ तीसरी वेबसाइट है। 2019 में लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शनों के बाद चीन ने हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया, जिसके बाद मीडिया घरानों व पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है।
चीन समर्थक सांसदों ने ली शपथ
क्षेत्र में लोकतंत्र समर्थक एक और समाचार वेबसाइट के बंद होने की घोषणा के बीच बीजिंग समर्थक सांसदों के एक बैच का विधान परिषद में स्वागत किया गया। इन 7वीं कानून समिति के सदस्यों को विपक्षी उम्मीदवारों के बिना ही चुनाव में चुना गया है।
बता दें कि किसी समय अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए प्रसिद्ध शहर में असंतोष को खत्म करने की चीनी कोशिशें एक बार फिर आकार ले रही हैं। इन सांसदों ने सोमवार सुबह रस्मी शपथ ली। इस दौरान हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की प्रमुख प्रशासक केरी लैम भी मौजूद रहीं।