एजेंसी, अलकानार। ।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 03 Sep 2021 01:22 AM IST
स्पेन में बाढ़ का कहर
– फोटो : YouTube grab
ख़बर सुनें
विस्तार
स्थानीय लोगों ने बृहस्पतिवार को बताया कि वे बहुत भाग्यशाली थे कि बुधवार की आधी रात से शाम 6 बजे के बीच शहर में 250 लीटर प्रति वर्ग मीटर (45 गैलन प्रति वर्ग गज) से अधिक भर जाने के बाद भी किसी की जान नहीं गई।
अलकानार बोर्डवॉक पर एक रेस्तरां की मालिक रोजा मारिया सांचो ने बताया कि बाढ़ की वजह से हमें जान बचाने के लिए अपने अपार्टमेंट में ऊपर जाना पड़ा।
उसके बाद हमने सब भगवान के हाथों में छोड़ दिया। सांचो की बेटी कार्ला बायरी ने बताया कि अचानक आई बाढ़ की वजह से सड़कों ने बहुत तेजी से नदियों का रूप ले लिया और जो भी उसके रास्ते में आया सभी को बहा ले गई।
कई कारें उसमें बहकर भूमध्य सागर तक पहुंच गईं। घर और व्यवसायिक प्रतिष्ठान कीचड़ और पानी से भर गए। उन्होंने कहा, उनकी छत का एक हिस्सा भी समुद्र में बह गया। वह यह सब असहाय होकर देख रही थीं।
तूफान को लेकर अलर्ट
मैड्रिड सहित स्पेन के मध्य और उत्तरी क्षेत्रों के अन्य हिस्सों में भी बुधवार को बाढ़ जैसे हालात देखे गए। यहां बाढ़ में फंसे लोगों को बचाव कर्मियों ने हेलीकॉप्टर व अन्य साधनों के जरिये बचा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
वहीं पानी और कीचड़ की वजह से खराब हुई सड़कों और ट्रेन लाइनों पर परिवहन को फिर से स्थापित करने के लिए भी काम शुरू कर दिया गया है। स्पेन के उत्तर के क्षेत्र और बेलिएरिक द्वीप समूह लगातार दूसरे दिन तूफान को लेकर अलर्ट पर रहे।
