एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 18 Dec 2021 03:32 AM IST
सार
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल को यह बकाया भुगतान चार साल के मोरेटोरियम के बाद 2026-27 से लेकर 2031-32 तक चुकाना था।
ख़बर सुनें
विस्तार
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने तय अवधि के 10 साल पहले ही स्पेक्ट्रम शुल्क का पूरा बकाया भुगतान कर दिया। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसने दूरसंचार विभाग को 15,519 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
कंपनी के मुताबिक, 2014 की स्पेक्ट्रम नीलामी से जुड़ी पूरी बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है। इससे 3,400 करोड़ रुपये के ब्याज की बचत होगी। कंपनी को यह बकाया भुगतान चार साल के मोरेटोरियम के बाद 2026-27 से लेकर 2031-32 तक चुकाना था। इस पर सालाना 10 फीसदी ब्याज भी लगता।