एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Sat, 20 Nov 2021 08:21 PM IST
सार
बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता इनदिनों अपनी आगामी लायंसगेट सीरीज हिचकी और हुकअप के प्रमोशन में व्यस्त हैं। शनिवार को एक पत्रकार ने मीडिया से बातचीत के दौरान उनके साथ अपनी फोटो शेयर की, तो फैंस की नजर उनके फोन के पुराने कवर पर गई। जिसके बाद इस यूजर ने लिखा, मैं सोचता था यार हम जैसे लोग ही गरीब होते हैं …
ख़बर सुनें
विस्तार
लारा दत्ता ने यूजर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, सही !!! क्योंकि कुछ चीजों की भावुकता भी होती है। लारा ने पूर्व टेनिस स्टार महेश भूपति से शादी की है। दंपति की एक बेटी भी है। गौरतलब है कि कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित हिचकी एंड हुकअप्स सीरीज 26 नवंबर से लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम होगी। इसमें प्रतीक बब्बर, दिव्या सेठ, नासर अब्दुल्ला, खालिद सिद्दीकी, मेयांग चांग, मीरा चोपड़ा और अयन जोया भी हैं। लारा दत्ता को आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेलबॉटम में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी।
Correct!!! 😜. Kyunki kuch cheezon ki sentimental value bhi hoti hain!!! https://t.co/4e6hapHKMC
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) November 20, 2021
हाल ही में लारा दत्ता ने इंस्टाग्राम के जरिए एक डेटिंग एप पर अपने फेक प्रोफाइल के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि मेरी फीड कुछ मीम्स और संदेशों से भर गई है और लोग मुझे बता रहे हैं कि किसी डेटिंग एप पर मेरा प्रोफाइल है। मैं कल से पागल हो रही हूं, लोगों को एक-एक करके जवाब देने की कोशिश कर रही हूं और बता रहा हूं कि वास्तव में सच्चाई क्या है? उन्होंने कहा कि वह किसी डेटिंग एप पर नहीं हैं और कभी नहीं रही हैं।