अपनी बेहतरीन पर्सनैलिटी और स्टाइलिंग सेंस के लिए मशहूर टीवी अभिनेत्री संजीदा शेख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। अभिनेत्री की तस्वीरें और वीडियोज उनके फैंस को बेहद पसंद आती हैं। शेयर की गईं इन तस्वीरों और वीडियोज में एक्ट्रेस का अंदाज देख फैंस अपना दिल हार बैठते हैं। इसी बीच अभिनेत्री ने हाल ही में अपना एक नया वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया है। शेयर किए गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।
संजीदा शेख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए इस वीडियो से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है। अपने बोल्ड अंदाज से संजीदा एक बार फिर फैंस को घायल करती नजर आईं। अभिनेत्री ने अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा के आइटम सॉन्ग ऊ अंतावा पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस गाने की धुन पर कातिलाना मूव्स करती नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस काले रंग के साइड स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग हिल्स भी पहन रखी हैं। अपने स्टनिंग आउटफिट के साथ संजीदा ने स्मोकी आई मेकअप और मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल बना रखी हैं, जो उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा है।
वीडियो में अभिनेत्री पुष्पा के आइटम सॉन्ग पर अपने टोन्ड लैग्स फ्लॉन्ट करते हुए कहर ढाती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री का यह हॉट अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस वीडियो पर कमेंट कर अभिनेत्री की खूबसूरती की तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि फिल्म पुष्पा बीते कई समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस फिल्म के सामने आने के बाद से ही आम से लेकर खास सभी लोग इस फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग्स तक के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म देशभर में काफी पसंद की गई है।
वहीं संजीदा शेख के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री इन दिनों अपनी पंजाबी फिल्म मैं ते बापू को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ पंजाबी अभिनेता एवं गायक परमीश वर्मा नजर आएंगे। संजीदा कि यह फिल्म इसी साल 22 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।