videsh

सोशल मीडिया: नासा ने शेयर की हिंदू देवी-देवताओं संग बैठी भारतीय इंटर्न की तस्वीर, मचा बवाल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: दीप्ति मिश्रा
Updated Mon, 12 Jul 2021 11:55 AM IST

सार

नासा ने अपने ट्विटर हैंडल से उन प्रतिभागियों की तस्वीर ट्वीट कीं, जिन्हें इस अंतरिक्ष एजेंसी के साथ इंटर्नशिप का मौका मिला है। इन तस्वीरों में भारतीय इंटर्न प्रतिम रॉय की भी तस्वीर है। हालांकि, इस तस्वीर के शेयर होते ही बवाल शुरू हो गया।

नासा इंटर्न प्रतिमा रॉय
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारतीय मूल की इंटर्न प्रतिमा रॉय की हिंदू देवी-देवतओं के साथ एक ताजा तस्वीर पोस्ट की है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। ट्विटर पर यूजर्स दो धड़ों में बंट गए हैं। कुछ लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ ने इसे विज्ञान का नाश तक बता दिया है।

नासा ने इंटर्नशिप के लिए आवेदन मंगाने के लिए एक ट्वीट किया है, जिसमें अपने इंटर्न की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इस ट्वीट में कई और इंटर्न के फोटो भी हैं। इस तस्वीर पर जहां कई लोग नासा की वैज्ञानिक सोच पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं, जो इसे अपने धर्म को मानने की आजादी करार दे रहे हैं।
 

नासा के ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई तस्वीर में भारतीय इंटर्न प्रतिमा रॉय देवी सरस्वती, देवी दुर्गा, भगवान राम-सीता की मूर्तियों और तस्वीरों के साथ नजर आ रही हैं। वहीं पर एक शिव लिंग भी रखा हुआ है। प्रतिमा के पास लैपटॉप रखा है, जिसमें नासा का लोगो दिख रहा है। प्रतिमा की टीशर्ट पर भी नासा का लोगो बना हुआ है। इस तस्वीर के पोस्ट होने के बाद कई लोगों ने नासा का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। यही नहीं कई लोगों ने ट्वीट करके हिंदू देवी देवताओं का भी मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

नासा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मिशन अंबेडकर नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, ‘इसको देखने के बाद हमने कहा कि नासा ने साइंस का नाश कर दिया।’  स्किन डॉक्टर नामक यूजर ने लिखा कि जो लोग इस तस्वीर का मजाक उड़ा रहे हैं, उनको बताना चाहूंगा कि हिजाब, बहुविवाह, बाल विवाह को चुनने की आजादी के नाम पर सम्मान दिया जाता है, लेकिन एक हिंदू महिला अगर अपने धर्म का पालन कर रही है तो उसे मूर्खता करार दिया जा रहा है। आपका पक्षपात महिला को और ज्यादा मजबूत बनाएगा।

जानें कौन हैं प्रतिमा रॉय?
भारतीय मूल की बहनें प्रतिमा और पूजा राय नासा ग्लेन रिसर्च सेंटर में सॉफ्टवेयर इंजिनियर को-ऑप इंटर्न हैं। दोनों न्यूयॉर्क सिटी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई कर रही हैं। नासा ने एक ब्लॉग में दोनों से उनके अनुभवों को लेकर कुछ सवाल पूछे। प्रतिमा ने कहा कि वे भगवान में पूरी तरह यकीन करती हैं। उन्होंने कहा, ‘हम जो भी करते हैं, भगवान उसे देख रहा होता है और सपने वाकई में सच हो सकते हैं।’

विस्तार

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारतीय मूल की इंटर्न प्रतिमा रॉय की हिंदू देवी-देवतओं के साथ एक ताजा तस्वीर पोस्ट की है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। ट्विटर पर यूजर्स दो धड़ों में बंट गए हैं। कुछ लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ ने इसे विज्ञान का नाश तक बता दिया है।

नासा ने इंटर्नशिप के लिए आवेदन मंगाने के लिए एक ट्वीट किया है, जिसमें अपने इंटर्न की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इस ट्वीट में कई और इंटर्न के फोटो भी हैं। इस तस्वीर पर जहां कई लोग नासा की वैज्ञानिक सोच पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं, जो इसे अपने धर्म को मानने की आजादी करार दे रहे हैं।

 

नासा के ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई तस्वीर में भारतीय इंटर्न प्रतिमा रॉय देवी सरस्वती, देवी दुर्गा, भगवान राम-सीता की मूर्तियों और तस्वीरों के साथ नजर आ रही हैं। वहीं पर एक शिव लिंग भी रखा हुआ है। प्रतिमा के पास लैपटॉप रखा है, जिसमें नासा का लोगो दिख रहा है। प्रतिमा की टीशर्ट पर भी नासा का लोगो बना हुआ है। इस तस्वीर के पोस्ट होने के बाद कई लोगों ने नासा का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। यही नहीं कई लोगों ने ट्वीट करके हिंदू देवी देवताओं का भी मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।


आगे पढ़ें

किसी को दिखी भारतीय संस्कृति, कोई बोला- साइंस का नाश

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: