Tech

पेटेंट की जंग: Nokia ने Oppo पर किया केस, पेटेंट चोरी का लगा आरोप

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 12 Jul 2021 10:44 AM IST

सार

Nokia का कहना है कि उसने पेटेंट लाइसेंस को रिन्यू करने का ऑफर दिया था लेकिन ओप्पो ने इस ठुकरा दिया है लेकिन पेटेंट का इस्तेमाल कर रहा है। इसलिए नोकिया ने मुकदमा दिया है।

ख़बर सुनें

दुनिया की दो बड़ी स्मार्टफोन ब्रांड के बीच पेटेंट को लेकर जंग छिड़ गई है। नोकिया ने चाइनीज कंपनी ओप्पो पर पेटेंट चोरी को लेकर केस किया है। नोकिया ने इस संबंध में भारत समेत फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन केश दर्ज किए हैं। केवल जर्मनी में ही 23 मामले दर्ज हुए हैं। नोकिया ने यह केस ओप्पो पर स्टैंडर्ड इशेंसियल पेटेंट (SEPs) और नॉन स्टैंडर्ड इशेंसियल पेटेंट को लेकर किया गया है, हालांकि अभी तक इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई कि आखिर कौन से पेंटेंट को लेकर हंगामा हुआ है।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Oppo और नोकिया एक पेटेंट एग्रिमेंट हुआ था जिसके तहत नोकिया को प्रत्येक फोन के बदले तीन यूरो यानी करीब 270 रुपये मिलने थे। ये पैसे ओप्पो को उन फोन के लिए नोकिया को देने थे जो नोकिया के पेटेंट के तहत तैयार हुए थे।

Nokia का कहना है कि उसने पेटेंट लाइसेंस को रिन्यू करने का ऑफर दिया था लेकिन ओप्पो ने इस ठुकरा दिया है लेकिन पेटेंट का इस्तेमाल कर रहा है। इसलिए नोकिया ने मुकदमा दिया है। कई रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि ओप्पो ने नोकिया के इस कदम को “चौंकाने वाला” बताया है और नोकिया पर उचित और गैर-भेदभावपूर्ण (FRAND) शर्तों के तहत पेटेंट लाइसेंस का अनादर करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि नोकिया के पास कई तरह के SEP और non-SEPs है जो कि 2G, 3G, 4G, 5G, WLAN और मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजी के लिए है। नोकिया के पास ऐसे 200 पेटेंट लाइसेंस हैं। नोकिया ने हाल ही में लेनोवो और Daimler के साथ चल रहे पेटेंट के मामले को सालों बाद खत्म किया है।

विस्तार

दुनिया की दो बड़ी स्मार्टफोन ब्रांड के बीच पेटेंट को लेकर जंग छिड़ गई है। नोकिया ने चाइनीज कंपनी ओप्पो पर पेटेंट चोरी को लेकर केस किया है। नोकिया ने इस संबंध में भारत समेत फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन केश दर्ज किए हैं। केवल जर्मनी में ही 23 मामले दर्ज हुए हैं। नोकिया ने यह केस ओप्पो पर स्टैंडर्ड इशेंसियल पेटेंट (SEPs) और नॉन स्टैंडर्ड इशेंसियल पेटेंट को लेकर किया गया है, हालांकि अभी तक इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई कि आखिर कौन से पेंटेंट को लेकर हंगामा हुआ है।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Oppo और नोकिया एक पेटेंट एग्रिमेंट हुआ था जिसके तहत नोकिया को प्रत्येक फोन के बदले तीन यूरो यानी करीब 270 रुपये मिलने थे। ये पैसे ओप्पो को उन फोन के लिए नोकिया को देने थे जो नोकिया के पेटेंट के तहत तैयार हुए थे।

Nokia का कहना है कि उसने पेटेंट लाइसेंस को रिन्यू करने का ऑफर दिया था लेकिन ओप्पो ने इस ठुकरा दिया है लेकिन पेटेंट का इस्तेमाल कर रहा है। इसलिए नोकिया ने मुकदमा दिया है। कई रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि ओप्पो ने नोकिया के इस कदम को “चौंकाने वाला” बताया है और नोकिया पर उचित और गैर-भेदभावपूर्ण (FRAND) शर्तों के तहत पेटेंट लाइसेंस का अनादर करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि नोकिया के पास कई तरह के SEP और non-SEPs है जो कि 2G, 3G, 4G, 5G, WLAN और मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजी के लिए है। नोकिया के पास ऐसे 200 पेटेंट लाइसेंस हैं। नोकिया ने हाल ही में लेनोवो और Daimler के साथ चल रहे पेटेंट के मामले को सालों बाद खत्म किया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

19
videsh

वीएसएस यूनिटी : अंतरिक्ष यात्रा के लिए तैयार हैं रिचर्ड ब्रेनसन, आज रवानगी

14
videsh

माइनिंग कंपनी का दावा: बोत्स्वाना की खदान से मिला 1,174 कैरेट का हीरा

13
Tech

फायदे का सौदा: Airtel महज तीन रुपये में दे रहा 1GB डाटा, जानें सारे ऑफर्स

13
Desh

बंगाल: टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा पॉल ने अज्ञात लोगों पर लगाया दुष्कर्म की धमकी देने का आरोप

13
Entertainment

यादें: दीया मिर्जा ने मालदीव के पलों को याद करते हुए साझा कीं तस्वीरें, फैंस ने दी प्रतिक्रिया

12
videsh

ब्रिटेन: डेल्टा वैरिएंट के मामले सप्ताह भर में 32 फीसदी बढ़े

12
Entertainment

जन्मदिन: हिंदी सिनेमा की पहली महिला कॉमेडियन थीं टुन टुन, जमीन के लिए कर दी गई थी मां-बाप की हत्या

12
Desh

कोरोना : कोविशील्ड टीके के बाद हुआ पीलिया, एक मरीज की मौत

12
Entertainment

किस्सा: जिससे नफरत करते थे लोग, उसी से कर ली भागकर शादी, कुछ ऐसी है शक्ति कपूर और शिवांगी की लव स्टोरी

To Top
%d bloggers like this: