एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 13 Aug 2021 02:55 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
आईटी नियमों के तहत अनिवार्य मासिक अनुपालन रिपोर्ट में ट्विटर ने कहा है कि उसने 26 जून से 25 जुलाई के बीच 120 शिकायतों के आधार पर 167 वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की है।
ट्विटर ने कहा है कि इस अवधि में उसने सामग्रियों पर निगरानी रखते हुए 31,637 अकाउंट को निलंबित भी किया है।
अमेरिकी कंपनी को नए आईटी कानून लागू होने के बाद से उसके अनुपालन में देरी और कई हाईप्रोफाइल अकाउंट और ट्वीट पर कार्रवाई करने में परेशानी आ रही है।
ताजा रिपोर्ट में ट्विटर ने कहा है कि उसे ये शिकायतें अपने शिकायत निवारण अधिकारी के जरिये प्राप्त हुई हैं। इनमें से ज्यादातर शिकायतें प्रताड़ना/अपशब्द (36), फर्जी सूचना और फेक न्यूज (28) और नफरत फैलाने वाले आचरण के मिली हैं।