Entertainment

विदेश में शूट होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म, जिस पर राज कपूर ने दिल खोलकर खर्च किया था पैसा

बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें।





Play

4:38

दोस्तों आज बात होगी बॉलीवुड की उस फिल्म की जिसकी शूटिंग पहली बार विदेश में गई थी….ये फिल्म देश की पहली सबसे लंबी फिल्म भी थी…आजकल हर फिल्म में कोई न कोई सीन विदेश का होता ही है लेकिन एक जमाना था जब कम बजट की वजह से निर्माता-निर्देशक देश में ही फिल्म बनाना पसंद करते थे… 1964 में आई राजकपूर की फिल्म ‘संगम’ भारत की पहली फिल्म थी जिसे विदेश में शूट किया गया। यही नहीं…संगम देश की पहली सबसे लंबी फिल्म भी बनी जो 238 मिनट यानी करीब चार घंटे की है…
… Read More
http://www.amarujala.com/

विदेश में शूट होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म, जिस पर राज कपूर ने दिल खोलकर खर्च किया था पैसा

X

सभी 52 एपिसोड


बॉलीवुड

दोस्तों आज बात होगी बॉलीवुड की उस फिल्म की जिसकी शूटिंग पहली बार विदेश में गई थी….ये फिल्म देश की पहली सबसे लंबी फिल्म भी थी…आजकल हर फिल्म में कोई न कोई सीन विदेश का होता ही है लेकिन एक जमाना था जब कम बजट की वजह से निर्माता-निर्देशक देश में ही फिल्म बनाना पसंद करते थे… 1964 में आई राजकपूर की फिल्म ‘संगम’ भारत की पहली फिल्म थी जिसे विदेश में शूट किया गया। यही नहीं…संगम देश की पहली सबसे लंबी फिल्म भी बनी जो 238 मिनट यानी करीब चार घंटे की है…


बदरुद्दीन जमालुद्दीन

आज बात होगी अपने जमाने के मशहूर कलाकार और कॉमेडियन जॉनी वॉकर की…हालांकि उनका असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था …हिंदी सिनेमा के इतिहास में जॉनी वॉकर को चुनिंदा हास्य कलाकारों में याद किया जाता है। उन्होंने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों को जीता है। एक आईब्रो उठाकर उनकी  संवाद अदायगी की कला और मसखरी मुस्कान के साथ तंज उन्हें दूसरों से अलग बनाते थे…उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया…तो चलिए शुरू करते हैं उनकी जिंदगी का सफर…. 


वैम्प

दोस्तों आज बात होगी अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री शशिकला की…शशिकला का नाम सुनते ही आपकी नजरों के सामने एक बुरी औरत की तस्वीर आ जाती होगी जो फिल्मों में वैम्प का किरदार अदा करती थी…लेकिन क्या आप जानते हैं कि शशिकला परदे पर जैसी दिखती थीं, वैसी थीं नहीं…असल जिंदगी में वो बेहद सौम्य, मृदुभाषी और रहमदिल थीं…वो खुद कहती थीं कि मुझे पता नहीं मैंने कैसे दुष्ट औरत के रोल कर लिए…उन्होंने करीब 100 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।


मोहम्मद रफी

दोस्तों आज हम बात करेंगे महान गायक मोहम्मद रफी की…बताएंगे कि उनके बच्चे उनकी किस बात को पसंद नहीं करते थे और 13 साल की उम्र में वो दुनिया की नजरों में कैसे आए और उन्होंने चार साल तक लता मंगेशकर के साथ गाना क्यों नहीं गया….रफी साहब को पहला ब्रेक पंजाबी फिल्म ‘गुलबलोच’ में मिला था। नौशाद और हुस्नलाल भगतराम ने रफी की प्रतिभा को पहचाना और खय्याम ने फिल्म ‘बीवी’ में उनसे गीत गवाए। 


आशा पारेख

दोस्तों आज बात होगी अपने जमाने की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा आशा पारेख की…कैसे वो फिल्मों में आईं…किस सह अभिनेता को वो चाचा कहती थीं और किसके प्यार में पड़कर उन्होंने जिंदगी भर शादी नहीं की…चलिए शुरुआत करते हैं उनकी पैदाइश से….आशा पारेख का जन्म 2 अक्टूबर 1942 को गुजरात में हुआ था…उनकी मां सुधा आका सलमा एक बोहरी मुसलमान थीं और पिता बच्चूबाई पारेख गुजराती थे…मां ने बचपन से ही उन्हें नृत्य की तालीम देनी शुरू कर दी….


विश्वयुद्ध

दोस्तों आज हम बात करेंगे उस अभिनेता की जिसने दूसरा विश्वयुद्ध लड़ा…नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फौज में रहे..रेलवे में फायरमैन की नौकरी की और बाद में बेहद कामयाब चरित्र अभिनेता बने और उन्हें भोजपुरी फिल्मों का पितामह भी कहा जाता है…जी हां…हम बात कर रहे हैं नजीर हुसैन की…


तरक्की

दोस्तों आज हम बात करेंगे उस अभिनेत्री की जो हिंदी सिनेमा की दौर दर दौर तरक्की की गवाह रहीं…पृथ्वीराज कपूर से लेकर उनके परिवार की चौथी पीढ़ी रणबीर कपूर तक के साथ उन्होंने काम किया…गजब की नृत्यांगना और अदाकारा जोहरा सहगल की….जोहरा सहगल का जन्म 27 अप्रैल 1912 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था…


बेगम पारा

दोस्तों आज बात होगी उस अभिनेत्री की जिसके दीवाने अमेरिकी सैनिक भी थी…अपनी जेब में फोटो लेकर जंग लड़ते थे…वो न तो वो मधुबाला हैं और न ही नरगिस…और न ही सुरैया…इस अभिनेत्री का नाम है बेगम पारा…जी हां…आज की पीढ़ी ने शायद बेगम पारा का नाम ना सुना हो लेकिन एक्ट्रेस बेगम पारा ने 40 से 50 के दशक में बोल्ड फोटोशूट करवाकर हिंदी सिनेमा में भूचाल ला दिया था। हर तरफ बेगम पारा के चर्चे थे। बेगम पारा दिलीप कुमार की भाभी और अभिनेता अय्यूब खान की मां थीं…


इतिहास

दोस्तों आज हम बात करेंगे कारगिल जंग में शहीद हुए भारत के वीर सपूत कैप्टन विक्रम बत्रा की.. कैप्टन बत्रा की वीरता को देखते हुए उन्हें शेरशाह नाम दिया गया था… अब उन पर फिल्म भी आ रही है शेरशाह…सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में विक्रम बत्रा का रोल रहे हैं… दुश्मन भी कैप्टन बत्रा के नाम से थर-थर कांपते थे… परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा 7 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में देश के लिए शहीद हो गए थे…


राजेंद्र नाथ

दोस्तों आज बात होगी मशहूर अभिनेता राजेंद्र नाथ की….हिंदी सिनेमा का एक ऐसा अभिनेता जिसकी अदाओं भर से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी…जो सिनेमा के पर्दे पर अगर खामोश भी हो जाता था तो लोगों की हंसी थमती नहीं थी। 60 के दशक में हिंदी सिनेमा में कॉमेडियन के तौर पर महमूद की तूती बोलती थी…आलम ये था कि अपने जमाने के मशहूर कॉमेडियन जॉनी वॉकर की चमक महमूद के आगे फीकी पड़ती जा रही थी…ऐसे में राजेंद्र नाथ ने न सिर्फ अपना रुतबा कायम रखा बल्कि अपनी कमाल की टाइमिंग से जो एक्टिंग की उसने दर्शकों का दिल जीत लिया…

http://www.amarujala.com/

© 2020-21 Amar Ujala Limited

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: