एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Tue, 19 Oct 2021 10:21 AM IST
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से अनुष्का शर्मा इन दिनों एक्टिंग से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति विराट कोहली और बेटी वामिका की खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा मेरा पूरा दिल एक फ्रेम में। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वामिका और विराट की इस प्यारी फोटो पर फैंस तरह-तरह की टिप्पणी भी कर रहे हैं।
विराट और अनुष्का के फैंस दिल वाले इमोजी बनाकर इस फोटो पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। इतना ही नहीं उनके फैंस इस तस्वीर को इंटरनेट पर वायरल भी कर रहे हैं। इस फोटो को देख सिर्फ फैंस की नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सितारे भी कमेंट कर रहे हैं। इसी बीच अब बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने भी इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया करते हुए कमेंट किया है।